
11वीं के कक्षा के छात्र-छात्राओं के किया गया स्वागत
संक्षेप: दुमका के सिदो कान्हू उच्च विद्यालय में कक्षा 12 के छात्रों ने कक्षा 11 के छात्रों के स्वागत के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि अभिरूप...
दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हू उच्च विद्यालय में शनिवार को कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा कक्षा 11वीं के तीनों संकाय (कला, वाणिज्य, और विज्ञान) के छात्र- छात्राओं के स्वागत के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के सचिव प्रदीप्त मुखर्जी, विद्यालय प्रबंधक रोदोशी मुखर्जी, सिदो कान्हू सीनियर सेकेंडरी के प्राचार्य देवप्रिय मुखर्जी, उप प्राचार्य राजेश झा एवं रक्षाकर पाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अभिरूप बनर्जी उपस्थित थे। जिन्होंने बच्चों के इस कार्यक्रम की काफी सराहना की। कार्यक्रम में छात्रों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के नृत्य, संगीत एवं डेयर गेम का आयोजन किया किया।
इस प्रकार के वेलकम पार्टी से 11वीं के छात्र-छात्राएं काफी प्रसन्न दिखे। इस कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय की हेड गर्ल अंकिता आनंद, हेड बॉय अमन कुमार, अनिकेत कुमार दास, पायल ठाकुर, शिवम गुप्ता एवं आदित्य निशांत द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के संगीत शिक्षक दिलीप तपस्वी एवं राजेश कुमार तथा कार्यक्रम के लिए गठित कमेटी मेम्बरस् कृतिका सिंह, स्नेहा संगम, वंशिका, अनीश रंजन, कुमार दीपराज, कृष्णा, युवराज एवं राजवीर का योगदान सराहनीय रहा। यह संपूर्ण कार्यक्रम सिदो कान्हू सीनियर सेकेंडरी के प्राचार्य देवप्रिय मुखर्जी के दिशा निर्देशन में संपन्न कराया गया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




