Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsFree Wheat and Chickpea Seeds Distribution to Farmers in Dalhi Masaliya
किसानों के बीच बीज वितरण
मसलिया प्रखंड के दलही गांव में आत्मा द्वारा किसानों को रवि फसल के लिए गेहूं और चना बीज का निशुल्क वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में सहायक तकनीकी प्रबंधक मिथिलेश कुमार और पंचायत समिति सदस्य प्रेमलता भगत...
Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाTue, 24 Dec 2024 12:36 AM

मसलिया, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के दलही में शिविर लगाकर दलही एवं कालीपत्थर गांव के किसानों के बीच सोमवार को आत्मा की ओर से रवि फसल हेतु गेहूं एवं चना बीज का निशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर सहायक तकनीकी प्रबंधक मिथिलेश कुमार एवं दलही पंचायत समिति सदस्य प्रेमलता भगत उपस्थित थे। मौके पर किसान कृष्णा भगत, ओमप्रकाश राणा, मदन राणा, सनातन सोरेन, हाराधन पावरिया आदि सहित 15 किसानों के बीच दो क्विंटल गेहूं एवं डेढ़ क्विंटल चना बीज का वितरण किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।