गोपीकांदर में हुआ दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता
काठीकुंड प्रखंड के बड़ा भालकी गांव में फ्रेंड फुटबॉल क्लब द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विधायक आलोक कुमार सोरेन ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और शांतिपूर्ण खेल की अपील की।...

काठीकुंड। काठीकुंड प्रखंड के झिकरा पंचायत अंतर्गत बड़ा भालकी गांव में फ्रेंड फुटबॉल क्लब बड़ा भालकी की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें फाइनल समापन समारोह में शामिल मुख्य अतिथि शिकारीपाड़ा विधानसभा विधायक आलोक कुमार सोरेन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा सभी दर्शकों को क्रिसमस और नया साल की शुभकामनाएं दी को खिलाड़ियों को शांतिपूर्ण खेल भावनाओं से खेले और खिलाड़ीयो की सरकार की कल्याणकारी योजना का लाभ लेकर लक्ष्य तक खेलने कि अपील की। अतिथि पंचायत मुखिया प्रतिनिधि -दुलाल बेसरा वार्ड सदस्य हाराधन सोरेन, झामुमो प्रखंड सचिव सिमोन टुडू, सुरज कुमार मरांडी, फिरोज हांसदा आदि पहुंचे फुटबाल मुकाबले में प्रथम स्थान केंद्र पहाड़ी जमाई टीम को पंचायत मुखिया प्रतिनिधि -दुलाल बेसरा के द्वारा 10,00/₹जो की द्वितीय स्थान पाने वाले संजु टीम को क्लब के जेम्स सोरेन 7,000/₹तृतीय पुरस्कार सालदाहा, चतुर्थ पुरस्कार ओटो टीम को 2,000/₹ वार्ड सदस्य के द्वारा दिया गया जिसमें क्लब के अध्यक्ष आयनुस मरांडी,उजवाल सोरेन,दिपक सोरेन,अरुण मरांडी,अजय हांसदा,आदि शामिल थे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।