ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकाजरमुंडी: साइबर क्राइम व चोरी की बाइक खरीद बिक्री में तीन पर एफआईआर

जरमुंडी: साइबर क्राइम व चोरी की बाइक खरीद बिक्री में तीन पर एफआईआर

साइबर अपराध के मामले में देवघर जिला के एक तथा दुमका जिला के दो अभियुक्तों के विरुद्ध तालझारी थाना में मामला दर्ज किया गया है। इस बाबत तालझारी थाना प्रभारी गगन कुमार मित्रा ने बताया कि बीते दिनों...

जरमुंडी: साइबर क्राइम व चोरी की बाइक खरीद बिक्री में तीन पर एफआईआर
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाFri, 19 Apr 2019 01:53 AM
ऐप पर पढ़ें

साइबर अपराध के मामले में देवघर जिला के एक तथा दुमका जिला के दो अभियुक्तों के विरुद्ध तालझारी थाना में मामला दर्ज किया गया है। इस बाबत तालझारी थाना प्रभारी गगन कुमार मित्रा ने बताया कि बीते दिनों गुप्त सूचना मिली थी कि तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत सतपहाड़ी निवासी कयामुद्दीन अंसारी पिता शूकर मियां साइबर अपराध का कार्य करते हैं। कयामुद्दीन अंसारी अपने मित्र मुकुंद पंडित के खाते में साइबर ठगी के रुपया मंगाता हैं और देवघर जिला के सोनारायठाड़ी थाना अंतर्गत मरकट्टा गांव निवासी अपने एक अन्य मित्र हलील मियां पिता यादिल मियां के साथ मिलकर चोरी की बाइक खरीद बिक्री के धंधे को अंजाम दिया करता है। पुलिस ने सतपहाड़ी गांव में छापेमारी कर कयामुद्दीन अंसारी को धर दबोचा। उसके पास से दो बाइक एवं स्मार्ट मोबाइल भी बरामद किया है। इधर, पुलिस के पूछताछ में कयामुद्दीन अंसारी ने साइबर क्राइम करने तथा अपने सहयोगी मुकुंद पंडित के खाते में राशि मंगवाने व देवघर के सोनारायठाड़ी निवासी हलील मियां के साथ मिलकर चोरी की बाइक खरीद बिक्री करने का धंधा करने की बात स्वीकार की है। थाना प्रभारी श्री मित्रा ने बताया कि मामले में कयामुद्दीन अंसारी को जेल भेज दिया गया है, जबकि दोनों नामजद अभियुक्तों की धड़पकड़ के लिए पुलिस छापामारी करने में जुटी हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें