ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकाअज्ञात पशु तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी

अज्ञात पशु तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी

मसलिया थाना पुलिस ने अज्ञात 15 से 20 पशु तस्कर के विरूद्घ भादवि 414, 34 आईपीसी एवं गोवंशीय पशु हत्या प्रतिशेध अधिनियम 2005 की धारा 12/42(1,2,3) एवं पशु क्रुरता निवारण अधिनियम 1960 धारा 11(डी) के तहत...

अज्ञात पशु तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाThu, 15 Nov 2018 01:30 AM
ऐप पर पढ़ें

मसलिया थाना पुलिस ने अज्ञात 15 से 20 पशु तस्कर के विरूद्घ भादवि 414, 34 आईपीसी एवं गोवंशीय पशु हत्या प्रतिशेध अधिनियम 2005 की धारा 12/42(1,2,3) एवं पशु क्रुरता निवारण अधिनियम 1960 धारा 11(डी) के तहत मामला दर्ज किया है। 11 नवम्बर को थाना क्षेत्र के पारबाद के ग्रामीणों ने पालोजोरी हटिया से खरीद कर ले जा रहे 119 मवेशियों को पकड़ा था। मसलिया थाना पुलिस को सूचना दिए जाने पर थाना प्रभारी कमलनाथ सिंह ने 94 मवेशियों को चालान देखकर छोड़ दिया। बाकी बचे अवैध 25 मवेशियों को 12 ग्रामीणों को जिम्मानामा के तौर पर रखवाली के लिए सौंप दिया गया। बता दें कि ग्रामीणों ने मवेशी के साथ मवेशी व्यापारी को भी पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। इसके बाद भी पुलिस ने अज्ञात मवेशी व्यापारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें