प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़ने में लक्ष्य से काफी पीछे है दुमका
दुमका में प्राकृतिक आपदा से फसल हानि से बचाव के लिए सरकार एक रुपए में रबी फसलों का बीमा करा रही है, लेकिन जागरूकता की कमी के कारण केवल 319 किसानों ने आवेदन किया है। सरकार का लक्ष्य 55,500 किसानों को...

दुमका। प्राकृतिक आपदा से होने वाले फसल हानि से बचाव को लेकर सरकार भले ही एक रुपए में रबी फसलों का बीमा करा रही है, पर जागरूकता के अभाव में दुमका में लक्ष्य के अनुरूप काफी कम किसानों ने अब तक बीमा कराया है। जानकारी के मुताबिक दुमका जिला में वित्तीय वर्ष 2024-25 में सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से 55 हजार 500 किसानों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है। किसानों को उपरोक्त योतना से जुड़ने के लिए अंतिम तिथि सरकार की ओर से 31 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है। अब मात्र दो ही दिन शेष बच गए हैं। ऐसे में दुमका जिला के मात्र 45 सेंटर से 319 किसानों ने ही प्रधानमंत्री फसल बीमा को लेकर अपना आवेदन किया है। यह आंकड़ा दुमका जिला को मिले लक्ष्य के अनुरूप काफी कम है। संबंधित पदाधिकारियों ने किसानों से अधिक से अधिक संख्या में इस योजना से जुड़कर फसल बीमा का लाभ उठाने की अपील की है।
बीमा योजना से जुड़ने के मामले में संताल में देवघर अव्वल तो जामताड़ा सबसे पीछे है
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसानों के जुड़ने के मामले में संताल परगना के सभी जिलों के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो देवघर के किसान इस मामले में काफी जागरूक हैं। देवघर जिला में अब तक के सबसे ज्यादा 5614 किसानों ने एक रुपए में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़ने के लिए आवेदन किया है। जबकि सबसे कम जामताड़ा जिला से मात्र 91 किसानों ने ही आवेदन किया है। साहिबगंज जिला की भी स्थिति सही नहीं है। साहिबगंज जिला के मात्र 157 किसानों ने ही आवेदन किया है। वहीं गोड्डा जिला से 361 व पाकुड़ जिला से 1059 किसानों ने आवेदन किया है।
मात्र एक रुपए में किसान को करना है बीमा के लिए आवेदन...
सरकार मात्र एक रुपए में रवि फसलों का बीमा करेगी। वित्तीय वर्ष 2024-25 में सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को किसी प्राकृतिक आपदा के दौरान होने वाले नुकसान से राहत देने के लिए फसलों का बीमा किया जा रहा है। इसमें गेहूं, आलू, सरसों, चना की फसलों का बीमा कराया जाएगा। किसानों को मात्र एक रुपए देकर अपनी फसलों का बीमा कराने की सुविधा दी गई है। झारखंड में बजाय एलायंज कंपनी को सरकार ने फसल बीमा का काम सौंपा है। योजना के तहत किसानों को एक फसल के लिए एक रुपए ही देना है। किसान अपने क्षेत्र के प्रज्ञा केंद्र या कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से इस योजना से जुड़ने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए किसानों को आवेदन के दौरान आधार कार्ड, बैंक पासबुक की कॉपी, भूमि स्वामित्व संबंधी प्रपत्र, फसल बुआई का स्वप्रमाणपत्र देना अनिवार्य होगा। खरीफ के बाद सरकार ने रबी फसलों के लिए भी बीमा योजना की शुरुआत की है।
बीमा से जुड़ने के लिए मात्र दो दिन शेष रह गए हैं। सरकार की यह किसानों के लिए अच्छी योजना है। अधिक से अधिक किसानों को सरकार के इस योजना से जुड़कर लाभ लेना चाहिए। दुमका सहित कई जिलों की स्थिति काफी चिंताजनक है।
राघवेंद्र सिंह
क्लस्टर मैनेजर
बजाय एलायंज कंपनी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।