ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकापलासी गांव में किसान गोष्ठी, बांटे गए पौधे

पलासी गांव में किसान गोष्ठी, बांटे गए पौधे

जामा प्रखंड अंतर्गत पलासी पंचायत के पलासी गांव मे गुरूवार किसान कल्याण अभियान के तहत किसान गोष्ठी, बीज वितरण एवं फलदार पौधों का वितरण किया...

पलासी गांव में किसान गोष्ठी, बांटे गए पौधे
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाThu, 12 Jul 2018 10:33 PM
ऐप पर पढ़ें

जामा प्रखंड अंतर्गत पलासी पंचायत के पलासी गांव मे गुरूवार किसान कल्याण अभियान के तहत किसान गोष्ठी, बीज वितरण एवं फलदार पौधों का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी डा. सुरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा किसानों की आय को दुगुनी करने के लिए दुमका जिला के 25 अकांक्षी गांवो का चयन किया गया है, जिसमें जामा प्रखंड के एक गांव पलासी पंचायत के पलासी गांव शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस गांवों के सभी किसानों को 100 प्रतिशत लाभ दिलाना हैं। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मिट्टी जांच कर ही फसल लगाए, ताकि मिट्टी के अनुकूल फसल लग सकेगा और अच्छी उपज हो सकेगा। इस अवसर पर आत्मा के परियोजना निदेशक दिवेश सिंह ने बताया कि किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत बनाने के लिए आत्मा के तरफ से अकांक्षी गांव में 100 किसानों को मूंग ,सोयाबीन एवं धान बीज का वितरण किया गया। इस मौके पर उद्यान विभाग के पदाधिकारी राजनंदन सिंह, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सुशीला टुडू , सहायक तकनीकी प्रबंधक नीरज पोद्दार , स्थानीय मुखिया राखिशल मरांडी, पंचायत समिति सदस्य रिता देवी, किसान मित्र रोहित कुमार, समेत सैकड़ो किसान मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें