Farmer Family Falls Victim to Double Money Scam in Pattachari डबल पैसा का प्रलोभन दे की ठगी, Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsFarmer Family Falls Victim to Double Money Scam in Pattachari

डबल पैसा का प्रलोभन दे की ठगी

शिकारीपाड़ा के पत्ताबाड़ी के एक किसान परिवार ने डबल पैसे के प्रलोभन में आकर 14,500 रुपये ठगों को दे दिए। तीन साधुओं के वेश में आए ठगों ने कहा कि वे गरीबों की मदद करते हैं। धोखाधड़ी के बाद वे फरार हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाMon, 30 Dec 2024 01:02 AM
share Share
Follow Us on
डबल पैसा का प्रलोभन दे की ठगी

शिकारीपाड़ा, प्रतिनिधि। पत्ताबाड़ी के एक मजदूर किसान परिवार डबल पैसा पाने के प्रलोभन में फंसकर ठगी का शिकार हो गए। उक्त मामले में पीड़ित पत्ताबाड़ी के विजय हेंब्रम ने बताया रविवार की दोपहर उसके घर पीला वस्त्र पहने साधु के वेश में तीन लोग पहुंचे। घर के आंगन में पहुंचकर बताया कि वे गरीबों के मसीहा हैं। गरीबों की मदद करने वालों में से हैं और गरीबों के रुपए को डबल करता है। इतने में घर पर मौजूद विजय हेंब्रम एवं उसकी पत्नी ने डबल रुपए के प्रलोभन में आकर घर में रखे जमा पूंजी 14 हजार 500 दे डाला। जिसके बाद वहां से चकमा देकर तीनों फरार हो गए। काफी खोज बीन के बाद भी जब नहीं पता चला तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस जांच में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।