ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकाबिना राशन कार्ड वाले को भी जल्द मिलने लगेगा चावल

बिना राशन कार्ड वाले को भी जल्द मिलने लगेगा चावल

रामगढ़। शुक्रवार से सभी पंचायतों में बिना राशन कार्ड वाले लोगों को चावल मिलना शुरू हो जाएगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से अनाच्छादित वैसे सभी लोग अपने अपने पंचायत भवन में जाकर एक रुपए प्रति किलो...

बिना राशन कार्ड वाले को भी जल्द मिलने लगेगा चावल
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाFri, 01 May 2020 02:21 AM
ऐप पर पढ़ें

शुक्रवार से सभी पंचायतों में बिना राशन कार्ड वाले लोगों को चावल मिलना शुरू हो जाएगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से अनाच्छादित वैसे सभी लोग अपने अपने पंचायत भवन में जाकर एक रुपए प्रति किलो की दर से 10 किलो चावल ले सकेंगे प्रखंड विकास पदाधिकारी साइमन मरांडी ने बताया कि 24 अप्रैल से पूर्व जिन्होंने राशन कार्ड के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन किया है। वैसे लोगों को चावल की आपूर्ति की जानी है। उन्होंने बताया कि चावल लेने के लिए जरूरतमंद लोग अपना आधार कार्ड तथा ऑनलाइन की पर्ची दिखाकर चावल ले सकेंगे। सभी पंचायतों में जरूरत के अनुसार चावल उपलब्ध करा दिया गया है। पूर्व में मोबाइल ऐप के जरिए चावल वितरण का निर्देश सरकार के द्वारा दिया गया था, मगर इसमें कुछ तकनीकी खराबी होने के कारण अपवाद रजिस्टर पर चावल वितरण किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें