Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsEmpowering Visually Impaired Students UGC s CSR Initiative

नेत्रहीन आवासीय विद्यालय में दिव्यांग विद्यार्थियों से मुलाकात किया

दुमका में, यूजीसी के सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत, डॉ विनोद कुमार शर्मा ने अमड़ा नेत्रहीन आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं, बल्कि ये समाज का...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाThu, 6 Feb 2025 03:40 PM
share Share
Follow Us on
नेत्रहीन आवासीय विद्यालय में दिव्यांग विद्यार्थियों से मुलाकात किया

दुमका, प्रतिनिधि। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी)के कम्यूनिटी सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सी एस आर) के तहत एसपी के मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष सह मानसिक स्वास्थ्य परामर्श केंद्र के निदेशक डॉ विनोद कुमार शर्मा ने श्री अमड़ा नेत्रहीन आवासीय विद्यालय में विजुअल इंपेयर्ड विद्यार्थियों से मुलाकात किया। मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित डॉ विनोद कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों में आत्मविश्वास जागते हुए कहा कि दिव्यांगता को अभिशाप नहीं और कोई सामाजिक दोष है। बल्कि वो समाज के अभिन्न अंग है। वो भी समाज की मुख्यधारा में जुड़ देश के विकास में अमूल्य योगदान है। ऐसे बच्चों को सहानुभूति नहीं बल्कि विशेष अवसर चाहिए। डॉ शर्मा ने यह भी कहा कि ऐसे बच्चे मानसिक रूप से सक्षम होते है। सामान्य की तरह न देख पाने की हीनता को भावना को दूर कर उसमें छिपी क्षमता को निखारने की जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें