वज्रपात से 60 वर्षीय वृद्ध की मौत
झारखंड के जंगलमहल में 60 वर्षीय वृद्ध ने भारी बारिश के दौरान वज्रपात से जान गंवा दी।
दुमका प्रतिनिधि। मूसलाधार बारिश के साथ वज्रपात होने से 60 वर्षीय वृद्ध बामापद महतो की मौत हो गई। यह घटना बुधवार को सुबह में मसलिया- फतेहपुर सीमा पर बनुडीह पंचायत के खट्टोजोरी गांव के पास हुई। बुधवार की सुबह बारिश के दौरान वज्रपात से 60 वर्षीय बामापद महतो उसके चपेट में आ गए और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बामापद खेत में रोपाई का काम कर रहे थे। इसी दौरान बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए एक ताड़ पेड़ के नीचे आकर खड़े हो गए थे। इसी क्रम में वज्रपात होने से शरीर का पिछला हिस्सा जल गया था एवं कान से काफी खून निकल जाने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। सूचना ग्रामीणों को मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।