ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकाबास्केटबॉल में दुमका स्टेट वारियर्स टीम ने इंजीनियरिंग टीम को हराया

बास्केटबॉल में दुमका स्टेट वारियर्स टीम ने इंजीनियरिंग टीम को हराया

दो दिवसीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न विजेता टीम को एसपी ने किया पुरस्कार देकर सम्मानित दुमका। दो दिवसीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2020 का समापन रविवार को किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि दुमका...

बास्केटबॉल में दुमका स्टेट वारियर्स टीम ने इंजीनियरिंग टीम को हराया
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाMon, 02 Mar 2020 01:10 AM
ऐप पर पढ़ें

दो दिवसीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2020 का समापन रविवार को किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि दुमका एसपी वाईएस रमेश मौजूद थे। दो दिवसीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2020 में कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें लीग के माध्यम से मैच कराया गया। प्रथम सेमी फाइनल में दुमका स्टेट वारियर्स और सेक्रेड हार्ट स्कूल के बीच खेला गया। वही दूसरा सेमीफाइनल जीसू जोहार और दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज के बीच खेला गया।

फाइनल मैच का मुकाबला दुमका स्टेट वारियर्स बनाम दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज के बीच खेला गया,जिसमें दुमका स्टेट वारियर्स टीम ने दुमका इंजीनियरिंग की टीम को 37 के मुकाबले 36 के स्कोर से पराजित किया और दुमका जिला के प्रथम चैंपियन बनी। इस खेल का सफल संचालन में ऑफिशियल के रूप में बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के रैफरी विजय कुमार, एमडी हारुन अंसारी और झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के किंकर कृष्णा और रमेश दास, सुखदेव सिंह और रतन प्रसाद ने भूमिका निभाई। इस अवसर पर जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव बाल्मिकी पाठक, अध्यक्ष विनोद लाल, आयोजन सचिव सह संयुक्त सचिव दाऊद अली, कोषाध्यक्ष अमित कुमार, जिला खेलकूद संघ के सचिव उमा शंकर चौबे सहित अन्य संघों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें