दुमका के पिकनिक स्पॉट एवं धार्मिक स्थलों पर पुलिस बलों की रहेगी पर्याप्त व्यवस्था:एसपी
नए साल को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट,एसपी ने बासुकीनाथ धाम सहित अन्य जगहों का किया निरीक्षणनए साल को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट,एसपी ने बासुकीनाथ धाम सहित

दुमका। प्रतिनिधि नए साल को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर तैयारी शुरू कर दी है। दुमका जिला के मुख्य पिकनिक स्पॉट एवं धार्मिक स्थलों पर विशेष रुप से पुलिस बलों की तैनाती करने का निर्णय लिया गया है। दुमका के पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने बताया कि दुमका के मसानजोर पिकनिक स्पॉट, चूटोपहाड़, बास्कीचक, सेल्फी प्वाइंट, दिग्लपहाड़ी आदि पिकनिक स्पॉटों में पुलिस जवानों की तैनाती रहेगी। वहीं दुमका के प्रमुख धार्मिक स्थल बासुकीनाथ धाम, सिरसानाथ, दानीनाथ बाबा, धर्मस्थान के अलावे अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों पर पुलिस बलों की तैनाती रहेगी। उन्होंने बताया कि नए साल पर स्टंटबाजों एवं शरारती युवकों पर खासकर नजर रखी जाएगी। बाइक तेज गति से चलाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। इधर,नए साल को लेकर पूरे जिले में तैयारी शुरू हो गई है। पिकनिक स्पॉटों में भीड़ भी जुटने लगी है। इधर,नववर्ष को लेकर प्रसिद्ध बासुकीनाथ मंदिर में भीड़ उमड़ने की संभावना को लेकर गुरुवार को दुमका के पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने मंदिर का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने बासुकीनाथ मंदिर, मंदिर प्रांगण, मेला क्षेत्र व शिवगंगा तट का मुआयना किया। इस क्रम में पुलिस अधीक्षक ने मौके पर मौजूद जरमुंडी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर श्यामानंद मंडल को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि श्रद्धालु अथवा पर्यटकों को कोई परेशानी नहीं हो इसका विशेष ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने नववर्ष की विधि व्यवस्था को लेकर बासुकीनाथ मंदिर के पंडा- पुरोहितों के साथ भी बातचीत की। इस मौके पर जरमुंडी थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल ने बताया कि नववर्ष को लेकर बासुकीनाथ में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। इस अवसर पर बासुकीनाथ धाम पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा, महामंत्री संजय झा, बासुकीनाथ न्यास समिति के सदस्य कुंदन पत्रलेख, पंडा पुरोहित विभूति तिवारी, मुन्ना पांडेय, संतोष उपाध्याय, सुंदर पांडेय, बासुकीनाथ मंदिर के सहायक प्रबंधक सुभाष राव, मदन झा, लखन झा, ब्रजेश झा, मंदिर गार्ड कपिलदेव पंडा, गौतम राव, उदय मंडल, नंदकिशोर ठाकुर गुड्डू व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।