बकाए टैक्स वसूली करने के लिए नगर परिषद ने कई होटलों में की छापेमारी,दिया दो दिनों का अल्टीमेटम
दुमका नगर परिषद ने बकाए टैक्स की वसूली के लिए अभियान शुरू किया है। मंगलवार को, परिषद ने तीन होटलों पर छापेमारी की, जिन्होंने चार साल से टैक्स नहीं भरा था। कुल बकाया 11 लाख रुपये है। कुछ संचालकों ने...

दुमका प्रतिनिधि। दुमका नगर परिषद ने बकाए टैक्स वसूली करने के लिए गंभीर है और राजस्व संग्रह करने के लिए जोरशोर से अभियान चलाना शुरू कर दिया गया है।
मंगलवार को नगर परिषद ने होल्डिंग टैक्स नहीं देने वाले तीन होटल और तीन रेजिडेंसी होटल पर छापेमारी की। सभी होटल के संचालकों ने चार साल से टैक्स का भुगतान नहीं किया है। अब यह कर बढ़कर 11 लाख पहुंच गया है। अचानक नगर परिषद की टीम को सामने देखकर एक संचालक ने तो तुंरत पैसा जमा कर दिया, जबकि पांच ने दो दिन का समय लिया है। अगर ये लोग तय समय में टैक्स जमा नहीं करते हैं तो उनके होटल को सील कर दिया जाएगा। दुमका शहर के भोजपुर, अशोका होटल, सोना होटल, उमा चौधरी, बामा यादव व मूर्ति देवी पर करीब 11 लाख का होल्डिंग टैक्स का बकाया है। नगर परिषद ने टैक्स जमा करने के लिए सभी को कई बार नोटिस भी थमाया था। इसके बाद भी किसी ने गंभीरता नहीं दिखाई। इसके बाद तीन नोटिस भेजकर दो दिन के अंदर अपना पक्ष रखने को कहा गया, इसके बाद किसी ने नोटिस का जवाब नहीं दिया। विवश होकर नगर परिषद की टीम होटल को सील करने के लिए सड़क में उतर गई। सबसे पहले भोजपुर होटल में दबिश दी गई। संचालक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए सारे पैसा जमा करने के लिए 48 घंटे का समय लिया है। स्व.बामा यादव के पुत्र ने तुरंत चेक के माध्यम से पैसा जमा कर दिया, जबकि बाकी चार लोगों ने मंगलवार की शाम और गुरुवार का समय लिया है। चारों ने विश्वास दिलाया कि सारे पैसे एक ही बार में जमा कर दिया जाएगा। आश्वासन पर नगर परिषद ने सील की प्रक्रिया को फिलहाल स्थगित कर दिया है। टीम में कार्यपालक पदाधिकारी, नगर प्रबंधक प्रशांत भारती, विनय जारिवाल, कर्मी और पुलिस के जवान शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।