महर्षि मेंही आश्रम में सात दिवसीय का ध्यान साधना शिविर एवं संतमत सत्संग का आयोजन
दुमका जिले में संतमत सत्संग समिति द्वारा महर्षि मेंही आश्रम में सात दिवसीय ध्यान साधना शिविर एवं संतमत सत्संग का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम सुबह 3 बजे से शुरू हुआ और इसमें दूर-दूर से साधकों और...
दुमका, प्रतिनिधि। दुमका जिला संतमत सत्संग समिति की ओर से महर्षि मेंही आश्रम में सात दिवसीय का ध्यान साधना शिविर एवं संतमत सत्संग का आयोजन प्रारंभ हो गया है। कार्यक्रम में प्रातः काल से ही ध्यान भजन कीर्तन एवं संतमत सत्संग प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम धर्म ग्रंथ सत्संग योग से पाठ हुआ तत्पश्चात प्रवचन के द्रव्यमान महर्षी आश्रम से पधारे महात्माओं ने अपने-अपने विचारों को रखा। महर्षि मेंही पुसारो के व्यवस्थापक अरणयानंद भिक्षु ने कहा यह कार्यक्रम हर साल होता है और यह कार्यक्रम प्रातः काल 3:00 बजे से ही ध्यान ज्ञान सत्संग भजन प्रारंभ हो जाता है। जो अभी 7 दिन तक चलेगा इस कार्यक्रम को देखते हुए समिति एवं आश्रम में विद्यार्थी गण के द्वारा स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम में काफी ही दूर- दूर से साधकों, श्रद्धालु आ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।