Dumka Advocates Demand Land and Funds from MP Nalin Soren for Construction and Facilities अधिवक्ताओं ने सांसद से की संघ भवन के निर्माण के लिए जमीन आवंटित करने की मांग, Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsDumka Advocates Demand Land and Funds from MP Nalin Soren for Construction and Facilities

अधिवक्ताओं ने सांसद से की संघ भवन के निर्माण के लिए जमीन आवंटित करने की मांग

दुमका के अधिवक्ता संघ ने सांसद नलिन सोरेन से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। संघ ने सांसद से भूमि और शेड निर्माण के लिए फंड की मांग की, क्योंकि वर्तमान में 700 अधिवक्ताओं को केवल 4 कट्ठा जमीन पर कार्य करना...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाWed, 8 Oct 2025 04:42 AM
share Share
Follow Us on
अधिवक्ताओं ने सांसद से की संघ भवन के निर्माण के लिए जमीन आवंटित करने की मांग

दुमका, प्रतिनिधि। जिला अधिवक्ता संघ प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को दुमका के सांसद नलिन सोरेन से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संघ अध्यक्ष निशिकांत प्रसाद एवं महासचिव राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। प्रतिनिधिमंडल ने सांसद को दिए अलग-अलग ज्ञापन में संघ के लिए भूमि उपलब्ध कराने एवं अधिवक्ताओं के बैठने के लिए शेड निर्माण को लेकर सांसद निधि उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। ज्ञापन में प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि स्थापना काल से संघ को मात्र 4 कट्ठा जमीन उपलब्ध है। जिसमें 700 अधिवक्ताओं को बैठकर न्यायिक कार्य निपटारा करने में काफी परेशानी होती है। अधिवक्ता सड़क किनारे बैठने को मजबूर है।

बताया है कि राज्य सरकार से 4.5 करोड़ रुपये की राशि भवन निर्माण के लिए आवंटित हुई है। भवन निर्माण के लिए 100 गुणा 100 वर्गफुट जमीन की आवश्यकता है, लेकिन भवन निर्माण के लिए संघ के पास जमीन उपलब्ध नहीं है। वर्तमान में कचहरी परिसर में पुराना अनुमंडल कार्यालय खाली है। उसके सामने करीब एक एकड़ की जमीन परती है। जिसे अधिवक्ताओं के लिए सरेस्ता बनाने के लिए आवंटित करने का आग्रह किया गया। वहीं सांसद निधि मुहैया कराने का आग्रह किया गया है। सांसद निधि से 20 लाख रुपये आवंटित करने का आग्रह किया गया है, जिससे न्यायालय परिसर के चाहरदीवारी से सटे शेड निर्माण एवं फाईबर ब्लॉक का निर्माण कराया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।