ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकाट्रेन की पटरी में दरार पड़ने पर कई ट्रेनों का परिचालन करीब दो घंटे रहा बाधित

ट्रेन की पटरी में दरार पड़ने पर कई ट्रेनों का परिचालन करीब दो घंटे रहा बाधित

दुमका। रेल कर्मियों की सतर्कता के कारण सोमवार की सुबह में ट्रेन दुर्घटना होने से टल गया। बता दें कि हंसडीहा से दुमका के बीच रेखखंड में लगवन व...

ट्रेन की पटरी में दरार पड़ने पर कई ट्रेनों का परिचालन करीब दो घंटे रहा बाधित
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,दुमकाTue, 01 Nov 2022 12:52 AM
ऐप पर पढ़ें

हंसडीहा। हंसडीहा थाना क्षेत्र के पगवारा के समीप एक माह पूर्व उच्च मार्ग 133 पर तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से हंसडीहा निवासी मनीष कुमार बुरी तरह घायल हो गया था। घटना में मनीष का दाहिना पैर टूटकर चूर चूर हो गया था। जहां घटना के बाद मनीष को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सरैयाहाट से देवघर रेफर कर देने के बाद परिजनों ने इलाज के लिए सिलीगुड़ी ले गया। जहां घायल पैर में संक्रमण बढ़ने के कारण मनीष का पैर काटना पड़ गया। घर वापस आने की जानकारी स्थानीय विधायक को मिलने के साथ मनीष से मिले। जहां उन्होंने ने युवक का हौसला बढ़ाते हुए कहा समय का दोष था इससे घबराने की बात नहीं है। तुम्हारा पैर भी बनेगा और तुम्हें एक चार पहिया वाहन मुहैया कराने के साथ रोजगार का भी बंदोवस्त किया जायेगा। साथ ही परिजनों को भी हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें