ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकाट्रेन की पटरी में दरार पड़ने पर कई ट्रेनों का परिचालन करीब दो घंटे रहा बाधित

ट्रेन की पटरी में दरार पड़ने पर कई ट्रेनों का परिचालन करीब दो घंटे रहा बाधित

दुमका। रेल कर्मियों की सतर्कता के कारण सोमवार की सुबह में ट्रेन दुर्घटना होने...

ट्रेन की पटरी में दरार पड़ने पर कई ट्रेनों का परिचालन करीब दो घंटे रहा बाधित
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,दुमकाTue, 01 Nov 2022 12:52 AM
ऐप पर पढ़ें

दुमका। रेल कर्मियों की सतर्कता के कारण सोमवार की सुबह में ट्रेन दुर्घटना होने से टल गया। बता दें कि हंसडीहा से दुमका के बीच रेखखंड में लगवन व लकड़ापहाड़ी के बीच गेट नम्बर-42 एवं पोल संख्या 105 के पास पटरी में दरारे पड़ गई थी। ट्रैक मेन को मामले की जानकारी हुई तो वे कुरमाहाट के स्टेशन प्रबंधक एवं भागलपुर में सीनियर सेक्शन इंजीनियर को सूचित किया गया। इसके बाद रेलखंड में ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया। 8 बजे भागलपुर से इंजीनियर की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर पटरी की मरम्मत की। इसके बाद 9 और 9.15 बजे कविगुरू एक्सप्रेस और गोड्डा रांची इंटरसिटी को 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से पास कराया गया। हालांकि इसके बाद कोई और ट्रेन नहीं होने के बाद भी सुरक्षा के लिहाज से ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया। दोपहर एक बजे टीम ने 13 मीटर लंबी पुरानी पटरी को हटाकर नयी पटरी को लगा दिया। इसके बाद ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े