ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकासरकारी जमीन की खुदाई पर चालक-उपचालक धराया

सरकारी जमीन की खुदाई पर चालक-उपचालक धराया

रामगढ़ के नारायणपुर गांव में सरकारी जमीन की खुदाई के मामले में तीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में चालक एवं उप चालक को पुलिस ने दोनों को जेल भेजा है। तीन दिनों तक अंचलाधिकारी व वन...

सरकारी जमीन की खुदाई पर चालक-उपचालक धराया
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाThu, 01 Nov 2018 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

रामगढ़ के नारायणपुर गांव में सरकारी जमीन की खुदाई के मामले में तीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में चालक एवं उप चालक को पुलिस ने दोनों को जेल भेजा है। तीन दिनों तक अंचलाधिकारी व वन विभाग के बीच मामला फंसकर रह गया था। तीन दिनों के बाद ग्राम प्रधान जयंती देवी के बयान पर गांव के तीन व्यक्ति मुकेश यादव, पप्पू यादव तथा सदानंद मंडल के खिलाफ जबरन सरकारी जमीन पर ईंट भट्ठा लगाने के लिए जमीन खुदाई करने की प्राथमिकी दर्ज की गई है, जबकि पुलिस जेसीबी मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है। सोमवार को नारायणपुर गांव के पप्पू यादव,मुकेश यादव तथा सदानंद मंडल के द्वारा सरकारी जमीन पर जेसीबी मशीन लगाकर ईंट भट्टा लगाने के लिए जमीन की खुदाई कराई जा रही थी। ग्रामीणों ने इस जमीन को वन विभाग की जमीन बताते हुए सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दिया गया था। वन पदाधिकारी ने रेंजर विजय कुमार को घटनास्थल पर जाकर जेसीबी जब्त करने का निर्देश दिया था। रेंजर ने जेसीबी जब्त करने के पूर्व मामले को अनुमंडल पदाधिकारी को अवगत कराया। एसडीओ के आदेश पर रामगढ़ के अंचलाधिकारी एवं बीडीओ भी नारायणपुर पहुंचे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें