ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकापुराना दुमका में पेयजलापूर्ति का नहीं बिछा पाइप,पेयजल संकट

पुराना दुमका में पेयजलापूर्ति का नहीं बिछा पाइप,पेयजल संकट

दुमका शहर के हिजला पंचायत के पुराना दुमका में पानी की समस्या से पंचायत के लोग जुझ रहे है। इस पंचायत में शहरी पेयजलापूर्ति के कनेक्शन नहीं दिए जाने के कारण पानी की भीषण संकट उत्पन्न हो गई है। इस भीषण...

पुराना दुमका में पेयजलापूर्ति का नहीं बिछा पाइप,पेयजल संकट
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाFri, 24 May 2019 02:29 AM
ऐप पर पढ़ें

दुमका शहर के हिजला पंचायत के पुराना दुमका में पानी की समस्या से पंचायत के लोग जुझ रहे है। इस पंचायत में शहरी पेयजलापूर्ति के कनेक्शन नहीं दिए जाने के कारण पानी की भीषण संकट उत्पन्न हो गई है। इस भीषण गर्मी में पेयजल के लिए लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मुहल्ले के रफीक अंसारी, मो सोनू, रसीदा बीवी और मो० गुड्डू का कहना है कि मुहल्ले में बहुत से घरों में शहरी पेयजलपूर्ति के लिए कनेक्शन नहीं होने के कारण पीने की पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। लोगों को दूर- दराज के क्षेत्रों से पानी लाना पड़ता है। इस मुहल्ले में एक चापाकल जो करीब एक साल से ख़राब पड़ा है, अभी तक नहीं बन पाया है। आसपास के दर्जनों चापाकल भी सूखे गये है,जिससे नहीं निकल रहा है। पानी गर्मी से जल संकट और जल स्तर के तेजी से घटने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल संकट की स्थिति ऐसी है कि अनेक जगहों पर लगा चापाकल पानी नहीं दे रहा हैं। कई गांव के लोगों को प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर के चापाकलों पर से पानी ढोकर लाना पड़ता है। कई ऐसे गांव हैं,जहां पानी का लेयर काफी नीचे चला गया है। वहां के अधिकांश चापाकल फेल हो चुके है। लोगों का कहना है कि चापाकल नहीं रहने के कारण दूर दराज से पानी लाना पड़ता है। जिससे काफी परेशानी होती है। पंचायत में अधिकतर नदियां, तालाब व कूएं सूख गये है, जिससे कई पंचायतों में पेयजल की समस्या गहरा गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें