ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकारानेश्वर के पाथरा गांव में पेयजल संकट गहराया

रानेश्वर के पाथरा गांव में पेयजल संकट गहराया

रानेश्वर प्रखंड क्षेत्र के पाथरा गांव में पेयजल संकट गहरा गया है, जबकि इस गांव को मसानजोर डैम के मेगा पेयजलापूर्ति योजना से आच्छादित किया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव से आगे अन्य गांव में...

रानेश्वर के पाथरा गांव में पेयजल संकट गहराया
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाSat, 06 Oct 2018 09:31 PM
ऐप पर पढ़ें

रानेश्वर प्रखंड क्षेत्र के पाथरा गांव में पेयजल संकट गहरा गया है, जबकि इस गांव को मसानजोर डैम के मेगा पेयजलापूर्ति योजना से आच्छादित किया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव से आगे अन्य गांव में पेयजल सप्लाई चालू है, जबकि इस गांव की पेयजलापूर्ति योजना महीनों से खराब पड़ा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव में पेयजलापूर्ति योजना की पुनर्बहाल को लेकर विभाग के आला अधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री जनसंवाद में भी शिकायत दर्ज कराई गई है। बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि पाइप लाईन में खराबी आई है। जिसे झांकने के लिए अब तक इंजीनियर साईड पर नहीं पहंुचे। ग्रामीणों का कहना है कि दूर-दराज से पानी लाना पड़ता है। इससे उनको भारी परेशानी होती है। ग्रामीण अविलंब पेयजल सप्लाई पुनर्बहाल करने की मांग किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें