ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकाडायरिया मरीजों की दवा की कमी नहीं हुई दूर

डायरिया मरीजों की दवा की कमी नहीं हुई दूर

सदर अस्पताल में दवाइयों की भारी कमी हो गई है। डायरिया मरीजों के लिए अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवाईयां नहीं है। अस्पताल की यह स्थिति है कि गैस की दवाईयां (ओमी प्राजॉल) तक नहीं है। पारासिटामोल व...

डायरिया मरीजों की दवा की कमी नहीं हुई दूर
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाThu, 14 Jun 2018 12:53 AM
ऐप पर पढ़ें

सदर अस्पताल में दवाइयों की भारी कमी हो गई है। डायरिया मरीजों के लिए अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवाईयां नहीं है। अस्पताल की यह स्थिति है कि गैस की दवाईयां (ओमी प्राजॉल) तक नहीं है। पारासिटामोल व कफशिरफ भी अस्पताल के दवाई काउंटर से खत्म हो चुका है। डायरिया मरीजों के लिए एनएस स्लाईन,स्कोल भैन एवं इंट्रा कैथ दवाई जरूरी है। अस्पताल में एनएस स्लाईन सहित अन्य दवाई नहीं रहने के कारण डायरिया मरीजों के परिजनों को बाजार के दवाई काउंटरों से खरीदना पड़ता है। अस्पताल की स्थिति यह है कि सीरिंज तक खत्म हो चुकी है। सीरिंज भी मरीजों के परिजनों को बाहर से लाना पड़ता है। यह स्थिति करीब तीन दिनों से बनी हुई है। स्वास्थ्य कर्मियों ने कई बार डायरिया मरीजों के लिए आवश्यक दवाईयां एवं सीरिंज उपलब्ध कराने की मांग की, पर अस्पताल प्रबंधन से दवाईयां उपलब्ध अभी तक नहीं कराई गई है। स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि मरीजों की जान बचाने के लिए मजबूरन उनके परिजनों से दवाईयां मंगवाया जाता है। सदर अस्पताल में फिलहाल 7 मरीज डायरिया के भर्ती है। सभी डायरिया के मरीज दुमका शहर से सटे क्षेत्र के है। सिविल सर्जन डॉ सुरेश कुमार ने कहा कि सदर अस्पताल में डायरिया के दवा की कमी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। दवा खरीदने को अस्पताल के उपाधीक्षक को निर्देश दिया हूं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें