दादी श्याम मंदिर धूमधाम के साथ मना श्री शाकम्भरी जी का छठां वार्षिक महोत्सव
दुमका। श्री 108 दादी श्याम मंदिर परिसर में गुरुवार को श्री शाकम्भरी जी का छठां वार्षिक महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें पूजा की शुरूआत ज्योत, आलौकिक श्रृंगारी, सामूहिक मंगलपाठ, खजाना उत्सव, गजरा उत्सव, चुनरी उत्सव, शाकम्भरी जी का भजन कर भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। मंदिर परिसर में महिलाओं ने मंगलपाठ किया। इसी दौरान कोलकता से आए भजन गायक देवकी नन्दन व आसनसोल से आए कलाकरों के भजन में ताली बजाकर एवं प्रणाम कर श्री शाकम्भरी जी के भजन किया। मौके पर श्री शाकम्भरी परिवार एवं श्याम मित्र मंडली के सदस्य मौजूद थे।