
वैष्णवी दुर्गा पूजा समिति हंसडीहा की ओर से आयोजित होग रंगारंग सांस्कृतिक संध्या
संक्षेप: हंसडीहा, प्रतिनिधि। वैष्णवी दुर्गा पूजा समिति हंसडीहा की ओर से आयोजित होग रंगारंग सांस्कृतिक संध्यावैष्णवी दुर्गा पूजा समिति हंसडीहा की ओर से आयोजित ह
हंसडीहा, प्रतिनिधि। वैष्णवी दुर्गा पूजा समिति हंसडीहा द्वारा हर वर्ष दुर्गा पूजा के अवसर पर एकादशी तिथि को मनोरंजन हेतु संगीत-नृत्य के रंगारंग कार्यक्रम आयोजन करने की परंपरा रही है, लेकिन इस बार बच्चों के लिए एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम आगामी 02 अक्टूबर को संध्या 4 बजे से रात 8 बजे तक मेला मैदान हंसडीहा में आयोजित होगा। समिति की ओर से बताया गया कि कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य बच्चों को उनकी छिपी हुई प्रतिभा प्रस्तुत करने का अवसर देना है। इसके माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास का विकास होगा और सांस्कृतिक गतिविधियों के जरिए सामाजिक जुड़ाव भी बढ़ेगा।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में सत्यवीर रजक उपसचिव कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखंड सरकार उपस्थित रहेंगे। उनकी गरिमामयी उपस्थिति बच्चों को प्रेरणा और उत्साह प्रदान करेगी। कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण झलकियों में फैंसी ड्रेस रैंप वॉक शो, सोलो डांस एवं सिंगिंग, मेहंदी और पेंटिंग प्रतियोगिता, कविता पाठ एवं श्लोक वाचन समूह नृत्य प्रस्तुति। बच्चों की सहभागिता को आनंददायक बनाने के लिए विविध मनोरंजक गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा। समापन सत्र में विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। वहीं सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा, ताकि हर बच्चा खुद को विजेता महसूस कर सके। समिति ने अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे अपने बच्चों को इस अवसर पर शामिल कर उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करें। आयोजन समिति को विश्वास है कि यह सांस्कृतिक संध्या बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ समाज में सांस्कृतिक चेतना को भी नई दिशा देगी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




