भाजपा बाबा साहब के संविधान को छोड़ मनुस्मृति किताब से देश को चलाना चाहती है : प्रदीप यादव
दुमका, प्रतिनिधि।बाबा साहब का अपमान कांग्रेस नहीं सहेगा। कांग्रेस 24 दिसंबर को पूरे देश के सभी जिला मुख्यालयों में बाबा साहब सम्मान मार्च निकालेगी।

दुमका, प्रतिनिधि। बाबा साहब का अपमान कांग्रेस नहीं सहेगा। कांग्रेस 24 दिसंबर को पूरे देश के सभी जिला मुख्यालयों में बाबा साहब सम्मान मार्च निकालेगी। उपरोक्त बातें झारखंड कांग्रेस के विधायक दल के नेता पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने दुमका स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से कही। कहा कार्यक्रम के बाद उपायुक्त के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम गृहमंत्री को बर्खास्त करने व कांग्रेस के नेताओं पर झूठे मुकदमें को वापस लेने से संबंधित ज्ञापन सौंपेंगे। कहा यह लड़ाई तबतक जारी रहेगी जब तक गृहमंत्री अपनी इस्तीफा नहीं सौंप देतें हैं। कहा भाजपा बाबा साहब के संविधान को छोड़ मनुस्मृति किताब से देश को चलाना चाहते थे। जो वंचितों, दलितों, अल्पसंख्यकों व आदिवासियों को, देश के 85 प्रतिशत लोगों को अपने हक व अधिकार से वंचित करता है। कहा कि बाबा साहब ने देश को समानता के साथ चलाने वाला संविधान दिया है, इससे उन्हें चिढ़ है।
कहा जिस तरह से राज्यसभा में बाबा साहब को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा जिस तरह से बार बार टिप्पणी की गई वह अपमानजनक है। इसे लेकर देश भर में विरोध हो रहा है। सात दिन बीत गए बावजूद गृहमंत्री ने माफी तक नहीं मांगी। उल्टे सोंची समझी षडयंत्र के तहत लोकसभा के मकर द्वार को सत्ता पक्ष के सांसदों के द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। इसी साजिश के तहत राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कई वरीय नेता को रोकने का प्रयास किया। कहा राहुल गांधी को रोकना अब भाजपा के बस की बात नहीं हैं। कहा राहुल गांधी अब देश के नवजवानों के आशा के किरण बन चूके हैं।
कहा बीजेपी देश की जनता को महंगाई, बेरोजगारी जैसी जरुरी मुद्दों से भटकाने के लिए ओछी राजनीति कर रही है। भाजपा चाहती है कि इन मुद्दों से लोगों का ध्यान भटक जाय और वन नेशन वन एलेक्शन पर ध्यान टिक जाए। इन सभी से हम भटकने वालों में से नहीं है। देश को आज वन नेशन वन एलेक्शन की कोई जरूरत नहीं है। मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश चंद्रवंशी के अलावे अन्य कांग्रेस के नेता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।