ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकादो बार परीक्षा फीस लेने की वीसी से शिकायत

दो बार परीक्षा फीस लेने की वीसी से शिकायत

एसकेएमयू लाइब्रेरी साइंस की परीक्षा में दूसरी बार परीक्षा फीस मांगने से छात्र नाराज हैं। छात्रों ने वीसी डा मनोरंजन प्रसाद सिन्हा को एक आवेदन दे फीस लेने में की जा रही अनियमितता को सुधारने का आग्रह...

दो बार परीक्षा फीस लेने की वीसी से शिकायत
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाThu, 23 Nov 2017 02:02 AM
ऐप पर पढ़ें

एसकेएमयू लाइब्रेरी साइंस की परीक्षा में दूसरी बार परीक्षा फीस मांगने से छात्र नाराज हैं। छात्रों ने वीसी डा मनोरंजन प्रसाद सिन्हा को एक आवेदन दे फीस लेने में की जा रही अनियमितता को सुधारने का आग्रह किया। छात्र नेता श्यामदेव हेम्ब्रम के नेतृत्व में छात्रों ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा। कुलपति को आवेदन में बताया गया है कि बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस के सत्र 2016-17 के सेमेस्टर दो के छात्रों से दूसरी बार परीक्षा शुल्क मांगी जा रही है। कोर्स के लिए निर्धारित शुल्क 24 हजार है जिसमें परीक्षा शुल्क शामिल है। विवि ने अतिरिक्त 2560 रुपए के साथ परीक्षा फॉर्म भरने की अधिसूचना जारी की है जिसके बाद छात्र-छात्राएं नाराज है। ज्ञापन सौंपने वाले में अनूप सोरेन, रामेश्वर हांसदा, महान हेम्ब्रम, सामवेल टुडू, शिबूलाल मरांडी आदि शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें