ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकाडीलर के खिलाफ ग्रामीणों ने की शिकायत

डीलर के खिलाफ ग्रामीणों ने की शिकायत

शिकारीपाड़ा प्रखंड में डीलरों की मनमानी से उपभोक्ता कार्यालय का चक्कर लगाने को विवश हो गए। मंगलवार को रांगा के लाभुकों ने तीन माह से अनाज नहीं देने की शिकायत लिए प्रखंड कार्यालय पहुंचे, जहां आपूर्ति...

डीलर के खिलाफ ग्रामीणों ने की शिकायत
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाTue, 23 Oct 2018 09:45 PM
ऐप पर पढ़ें

शिकारीपाड़ा प्रखंड में डीलरों की मनमानी से उपभोक्ता कार्यालय का चक्कर लगाने को विवश हो गए। मंगलवार को रांगा के लाभुकों ने तीन माह से अनाज नहीं देने की शिकायत लिए प्रखंड कार्यालय पहुंचे, जहां आपूर्ति पदाधिकारी नहीं रहने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी से अनाज उपलब्ध कराने एवं मनामानी कर रहे डीलरों के विरूद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगाई। ग्रामीणों ने बताया कि तीन माह से चित्रागड़िया, सोनाढाब, हीरापुर, बांकीजोर, पलासी आदि पंचायत के कई गांव के लाभुकों को अनाज व किरासन तेल नहीं मिल रहा है। डीलर टावर नहीं रहने, फिंगर सत्यापित नहीं होने आदि अलग अलग बहाना बना कर लाभुकों को बगैर अनाज व किरासन दिए वापस भेज देते है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें