Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsCoal-Laden Vehicle Hits Two Bikers in Gopikandar Protests Erupt
कोयला लदा हाइवा के धक्के से बाइक सवार दो युवक घायल

कोयला लदा हाइवा के धक्के से बाइक सवार दो युवक घायल

संक्षेप: गोपीकांदर में गोविंदपुर-साहेबगंज स्टेट हाईवे पर एक कोयला लदा हाइवा ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल एक युवक को दुमका रेफर किया गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने हाइवा...

Tue, 7 Oct 2025 04:41 PMNewswrap हिन्दुस्तान, दुमका
share Share
Follow Us on

गोपीकांदर। गोविंदपुर-साहेबगंज स्टेट हाईवे मुख्य सड़क पर गमरिया डाउन के पास कोयला लदा हाइवा वाहन ने सामने से बाइक सवार दो युवक को धक्का मारकर घायल कर दिया। दोनों युवक को पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीकांदर ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक ईलाज के बाद दुमका रेफर कर दिया गया। घायल में गोपीकांदर थाना क्षेत्र के कांजीकेंद गांव निवासी 35 वर्षीय सनातन हांसदा एवं 32 वर्षीय काड़यो हांसदा शामिल है। सनातन हांसदा को माथा में गंभीर रूप से चोट लगा है । घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कोयला हाईवा वाहनों को जाम कर दिया गया। हालांकि अन्य दूसरे वाहनों का आवागमन सामान्य रूप से चलता रहा।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

धक्का मारकर भाग रहा कोयला लदा हाइवा वाहन का चालक एवं खलासी ने सड़क पर गाड़ी खड़ा कर फरार हो गया। गोपीकांदर की थाना पुलिस ने वाहन को जप्त कर लिया है। इधर आक्रोशित ग्रामीणों को पुलिस प्रशासन ने समझा बुझाकर दो घंटा बाद यातायात को सामान्य रूप से चालू किया गया। घटना सोमवार को शाम में करीब आठ बजे की है।