ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकानक्सल प्रभावित गांव में भूखे परिवारों के बीच प्रमुख ने पहुंचाया राशन

नक्सल प्रभावित गांव में भूखे परिवारों के बीच प्रमुख ने पहुंचाया राशन

गोपीकांदर। देशव्यापी लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों के बीच प्रखंड प्रमुख सरिता देवी ने राशन पहुंचाया। प्रमुख प्रखंड के नक्सल प्रभावित गांव सरुवापानी गांव के नाचन सोरेन, फुलमुनि सोरेन...

नक्सल प्रभावित गांव में भूखे परिवारों के बीच प्रमुख ने पहुंचाया राशन
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाThu, 09 Apr 2020 01:29 AM
ऐप पर पढ़ें

देशव्यापी लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों के बीच प्रखंड प्रमुख सरिता देवी ने राशन पहुंचाया। प्रमुख प्रखंड के नक्सल प्रभावित गांव सरुवापानी गांव के नाचन सोरेन, फुलमुनि सोरेन आदि ग्रामीणों के बीच राशन का वितरण किया। इससे पूर्व भी लॉक डाउन के बाद दाना-पानी के लिए ललाहित हो रहे लोगों को प्रमुख ने घर से ही राशन उपलब्ध करा रही है। प्रमुख ने बताया कि सूचना मिली थी कि सरुवापानी गांव में एक दर्जन परिवारों के बीच राशन की कमी हो गई है। भूखमरी की स्थिति में सभी परिवारों को अनाज उपलब्ध कराया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें