छतीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने बासुकीनाथ मंदिर में जलाभिषेक कर राज्य के लिए मांगी खुशहाली
-बाबा का जलाभिषेक कर कहा फौजदारी दरबार में असीम शांति की होती है अनुभूति...छतीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने बासुकीनाथ मंदिर में जलाभिषेक कर राज्य के लिए
जरमुंडी, प्रतिनिधि। राजकीय श्रावणी मेला के 20वें दिन शनिवार को छतीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने परिजनों के साथ बाबा बासुकीनाथ का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किया। इस अवसर पर बासुकीनाथ में उनके तीर्थ पुरोहित मनोरंजन झा बाटुल, सुमन झा व आशीष मिश्रा ने मंत्री एवं परिवार के अन्य सदस्यों को बाबा बासुकीनाथ की पूजा कराई। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना और जलाभिषेक करने के बाद माता पार्वती, माता काली व बगलामुखी माता के मंदिरों में भी विशेष पूजा अर्चना कर भोलेनाथ की आरती की।
बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना संपन्न करने के उपरांत मंत्री ने कहा कि बाबा बासुकीनाथ के फौजदारी दरबार में जलाभिषेक और पूजा अर्चना कर असीम शांति की अनुभूति प्राप्त होती है। उन्होंने बताया कि भोलेनाथ का वे अनन्य भक्त हैं और उनकी असीम कृपा से ही वे महत्वपूर्ण मुकाम पर है। बताया कि उन्होंने बाबा बासुकीनाथ की पूजा कर अपने राज्य और संपूर्ण देशवासियों के लिए खुशहाली व सुख समृद्धि के लिए आशीष मांगा है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।