ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकाजरमुंडी के जीटीआरटीसी में प्रशिक्षणार्थियों के बीच बंटा प्रमाण पत्र

जरमुंडी के जीटीआरटीसी में प्रशिक्षणार्थियों के बीच बंटा प्रमाण पत्र

जरमुंडी प्रखंड के जरदाहा स्थित गवर्नमेंट टूल रूम एंड ट्रेंनिंग सेंटर में रविवार को प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। इसमें प्लंबर,...

जरमुंडी के जीटीआरटीसी में प्रशिक्षणार्थियों के बीच बंटा प्रमाण पत्र
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,दुमकाMon, 14 Mar 2022 03:51 AM
ऐप पर पढ़ें

जरमुंडी प्रखंड के जरदाहा स्थित गवर्नमेंट टूल रूम एंड ट्रेंनिंग सेंटर में रविवार को प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। इसमें प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन व पंप ऑपरेटर ट्रेड में प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए 81 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संस्थान के प्रभारी प्राचार्य बिहारी लाल उपस्थित थे। प्राचार्य बिहारीलाल ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जल जीवन मिशन योजना के तहत घर-घर में नल के द्वारा साफ पानी पहुंचाया जाएगा। इस मिशन को पूरा करने में कुशल प्लंबरों की आवश्यकता होगी। वर्तमान में अभी हर जगह कुशल प्लंबरों की कमी दिखती है। इसी को देखते हुए सरकार ने पलंबर ट्रेड में प्रशिक्षण देने के लिए गवर्नमेंट टूल रूम दुमका को प्राथमिकता प्रदान किया है और इस संस्थान ने भी काफी हद तक उतरदायित्व पूरा करने में अग्रणी भूमिका निभाई है। बिहारी लाल ने कहा कि संस्थान में जल जीवन मिशन योजना के तहत चलाए जा रहे निशुल्क प्रशिक्षण कोर्स में पंप ऑपरेटर, प्लंबर एवं इलेक्ट्रीशियन ट्रेड कोर्स पूरा होने पर कुल 81 प्रशिक्षणार्थी के बीच प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य बिहारीलाल, विभागाध्यक्ष आसिफ कुमार एवं शॉर्ट टर्म इंचार्ज उज्जवल कुमार के हाथों प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए छात्रों को प्रमाण पत्र दिया गया। इस मौके पर इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में 21, प्लंबर ट्रेड में 21 एवं पंप ऑपरेटर में 39 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। संस्थान के विभागाध्यक्ष आलोक रंजन ने भी सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की। इस अवसर पर संस्थान के धर्मवीर कुमार, धीरेंद्र कुमार, अजीत कुमार, आलोक कुमार सहित सभी स्टाफ एवं प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए विद्यार्थी गण मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें