उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरडीहा और बेलगुमा में वीर बाल दिवस का आयोजन
बच्चों के बीच चित्रांकन व निबंध लेखन का आयोजन उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरडीहा और बेलगुमा में वीर बाल दिवस का आयोजनउत्क्रमित मध्य विद्यालय सरडीहा और बेल

जरमुंडी, प्रतिनिधि। पोषण भी पढ़ाई भी अभियान के तहत मंगलवार को जरमुंडी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरडीहा और बेलगुमा में वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी ऋतु ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों व विभिन्न विद्यालयों में निबंधित तीन से छह वर्ष के बच्चों के बीच इनके शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास को केंद्रित कर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान 25 दिसंबर के बीच आयोजित किया जाना है। इसी कड़ी में सरडीहा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में गतिविधियां आयोजित की जा रही है। कहा कि यहां आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की प्रविष्टियां माई ड्रीम आफ इंडिया के जन आंदोलन डैश बोर्ड पर साझा किया जाएगा।
कहा कि वीर बाल दिवस के जरिए बच्चों के समग्र विकास के लिए हो रहे तमाम प्रयासों को जन आंदोलन के तौर पर सफल करना उद्देश्य है। इस मौके पर विद्यालय में बच्चों के बीच कई स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें तय भारत देश के लिए मेरे सपने और मुझे क्या खुश करता है विषय पर चित्रांकन व निबंध लेखन का आयोजन विशेष तौर पर किया गया। सीडीपीओ ने कहा कि खेल की गतिविधियों के जरिए बच्चों की छोटी-बड़ी मांसपेशियों को विकसित व मजबूत करना है। इसी दौरान खेल-खेल में ही इनके मानसिक व बौद्धिक विकास की गतिविधियों को भी आयोजित किया गया ताकि इनका समग्र विकास हो सके और ये सक्षम बन सकें। कहा कि इसके अलावा संख्यात्मक और रचनात्मक गतिविधियों का भी संचालन किया जा रहा है। इस दौरान मध्य विद्यालय बेलगुमा में निबंध लेखन में लक्ष्मी कुमार प्रथम, पीयूष मंडल द्वितीय एवं नितेश कुमार को तृतीय चुना गया। जबकि चित्रांकन में अमन मिर्धा प्रथम, उजाला कुमारी द्वितीय एवं केशव मिर्धा को तृतीय चुना गया। जबकि सांत्वना पुरस्कार के लिए रधिया कुमारी एवं अन्नू कुमारी का चयन किया गया। इधर मध्य विद्यालय सरडीहा में आर्यन कुमार प्रथम, निशु कुमारी द्वितीय एवं लक्ष्मी कुमारी को तृतीय चुना गया। मौके पर विद्यालय के निहारिका मलिक, जुली कुमारी महिला पर्यवेक्षिका, सेविका के अलावा स्कूलों के शिक्षक मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।