ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकाबैठक में अनुपस्थित 7 नर्सो से जवाब-तलब

बैठक में अनुपस्थित 7 नर्सो से जवाब-तलब

प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ने अनुपस्थित रहने वाली नर्सो से किया जवाब-तलब रानेश्वर। बैठक में अनुपस्थित रहने पर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डा. कुमार प्रीतम दत्त ने 7 नर्सो से जवाब तलब किया है। जिसमें उषा...

बैठक में अनुपस्थित 7 नर्सो से जवाब-तलब
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाFri, 01 May 2020 02:28 AM
ऐप पर पढ़ें

बैठक में अनुपस्थित रहने पर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डा. कुमार प्रीतम दत्त ने 7 नर्सों से जवाब तलब किया है। जिसमें उषा मरांडी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आसनबनी, प्रतिमा रानी सिंह स्वास्थ्य उप केंद्र रांगालिया, एलबिना मरांडी स्वास्थ्य उप केंद्र राणाबांध,सुभद्रा मंडल स्वास्थ्य उप केंद्र सुखजोड़ा, सुमित्रा रानी महतो स्वास्थ्य उप केंद्र टोंगरा, शिवानी मंडल स्वास्थ्य उप केंद्र हकीकतपुर,मोनिका टुडू स्वास्थ्य उप केंद्र कदमा शामिल है। कारणपृच्छा नोटिस प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर किस परिस्थिति में अनाधिकृत रूप से मुख्यालय बाहर रह रहे है। इसका जबाव देना है। नोटिस के आलोक में कहा गया है कि विगत् दिनों जूम के माध्यम से कोविड 19 काल में टीकाकरण एवं अन्य स्वास्थ्य कार्य के लिए विस्तारित प्रशिक्षण दिया गया था। साथ ही कोविड-19 संक्रमण से संबंधित वचाव एवं रोक थाम के लिए दिशा निर्देश दिया गया था। बैठक की अनदेखी कर नर्स अनुपस्थित रही। नोटिस की प्रति सीएस दुमका को भेज दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें