बस तथा हाईवे की जोरदार टक्कर में छह यात्री घायल
नोनीहाट में दुमका मुख्य पथ पर भंडारो गांव के पास पुष्पांजलि बस और हाईवे बस की जोरदार टक्कर में आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। टक्कर इतनी भयानक थी कि आसपास के लोग डर गए। स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद की...
नोनीहाट, प्रतिनिधि। दुमका नोनीहाट मुख्य पथ पर भंडारो गांव के समीप पुष्पांजलि बस तथा हाईवे की जोरदार टक्कर में आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक पुष्पांजलि बस दुमका की ओर से तीव्र रफ्तार में आ रही थी वहीं विपरीत दिशा से आ रही एक हाईवे बस को टक्कर मारी वहीं पीछे से दूसरी हाईवे पहले वाली हाईवे को भी टक्कर मार दी है इस दुर्घटना में तीनों गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी की दोनों वाहनों की टक्कर के बाद तेज धमाके की आवाज से आसपास के लोग डर गए और घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। वही स्थानीय लोगों के मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के द्वारा तहत कार्य शुरू किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।