बासुकीनाथ मंदिर में सावन शुक्ल चतुर्थी पर 1,05,914 श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
श्रावणी मेला के 18वें दिन बासुकीनाथ मंदिर में 16.01 लाख रुपए की भरपूर आय, जिसमें श्रद्धालुओं के चढ़ावै से 180 ग्राम चांदी द्रव्य भी शामिल है।
जरमुंडी, प्रतिनिधि। मासव्यापी राजकीय श्रावणी मेला के 18वें दिन प्रसिद्ध बासुकीनाथ धाम में पवित्र जलाभिषेक के लिए कांवरियों की भीड़ जनसैलाब बनकर उमड़ी। सावन के पावन महीने में बाबा बासुकीनाथ की पूजा अर्चना के लिए बड़ी तादाद में कांवरियों की भीड़ निरंतर जुट रही है। सावन शुक्ल चतुर्थी के मौके पर गुरुवार को बाबा बासुकीनाथ मंदिर के कपाट रात्रि के 2 : 15 पूर्वाह्न पर खुला और प्रभातकालीन सरकारी पूजा के बाद तीन बजे भोर से नागेश ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक का सिलसिला दिनभर निरंतर जारी रहा। शाम 5 बजे अपराह्ण तक श्रद्धालु कांवरियों ने पवित्र जल चढ़ाकर पूजा अर्चना की। शाम को भगवान नागेश की विश्राम पूजा हुई और एक घंटे के विश्राम हेतु बाबा मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए। शाम छह बजे बाबा बासुकीनाथ मंदिर पुनः खुला। मंदिर के खुलने पर श्रद्धालुओं ने एक बार फिर पवित्र जलार्पण करना शुरु किया, जो रात्रि श्रृंगार पूजा पर्यंत निर्बाध जारी रहा। अधिकारिक जानकारी के अनुसार शाम पांच बजे तक बासुकीनाथ मंदिर में 1,05,914 श्रद्धालुओं ने बाबा फौजदारीनाथ पर जलार्पण किया। जिसमें सामान्य रूट लाईन से कतार में लगकर 91,165 श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।वहीं जलार्पण काऊंटर से 10,685 श्रद्धालुओं ने तथा 4064 श्रद्धालुओं ने मंदिर के कार्यालय से 300 रूपये का शीघ्रदर्शनम कूपन प्राप्त कर मंदिर में सीधे प्रवेश किया और पवित्र जलार्पण किया।
बासुकीनाथ मंदिर को 16.01 लाख रुपए की आय हुई
श्रावणी मेला के 18वें दिन बाबा बासुकीनाथ मंदिर को विभिन्न स्रोतों से 16.01 लाख रुपए की आय हुई। जिसमें शीघ्रदर्शनम के कूपन से नगद 12,19200 रुपए , दानपेटी से 3,02,110 रुपए, श्रद्धालुओं के चढ़ावै में गोलक के राशि की गिनती से 62320 रुपए तथा अन्य स्रोत से 17, 492 रुपए सहित 16,0,122 रुपए प्राप्त हुए हैं। बता दें कि बासुकीनाथ मंदिर को श्रद्धालुओं के चढ़ावै से 180 ग्राम चांदी द्रव्य भी प्राप्त हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।