ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकाचार लोगों के बैंक खाते से 56 हजार रुपए उड़ाए

चार लोगों के बैंक खाते से 56 हजार रुपए उड़ाए

रामगढ़। रामगढ़ की कारूडीह पंचायत के पिपरा गांव के सीएसपी संचालक मुंशी टुडू व...

चार लोगों के बैंक खाते से 56 हजार रुपए उड़ाए
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाWed, 28 Jul 2021 05:11 AM
ऐप पर पढ़ें

रामगढ़। रामगढ़ की कारूडीह पंचायत के पिपरा गांव के सीएसपी संचालक मुंशी टुडू व खगेश मड़ैया पर धोखाधड़ी कर चार लोगों के बैंक खाते से 56 हजार की निकासी का मामला रामगढ़ थाने में दर्ज कराया गया है। पिपरा के अशोक राय, रूपा देवी, जगतपुर के वकील राय तथा सुनेश्वरी देवी ने सीएसपी संचालक मुंशी टुडू व खगेश मड़ैया के विरुद्ध चार दिन पहले राशि निकालने की शिकायत रामगढ़ थाने पुलिस से की थी। पुलिस ने छानबीन के बाद प्राथमिकी दर्ज की। पिपरा के अशोक राय दो जुलाई को बाहर से मजदूरी कर अपने गांव लौटने के बाद कारुडीह के चांदनी चौक पर संचालित सीएसपी पर अपना बैलेंस चेक कराने गया। उस वक्त उसके खाते में 44 हजार 626 रुपए बैलेंस था। 19 जुलाई को जब वह पैसा निकालने गया तो खाते से 20 हजार रुपए गायब थे। किसी ने खाते से 10 जुलाई को 10 हजार, जबकि 14 जुलाई को 10 हजार रुपए की निकासी कर ली थी। मामले की जानकारी होने के बाद अन्य लोगों ने भी अपना बैलेंस चेक कराया तो रूपा देवी के खाते से चार जुलाई को 10 हजार पांच जुलाई को छह हजार कुल 16 हजार। वहीं 12 जुलाई को सुनेश्वरी देवी के खाते से 10 हजार तथा कौशल्या देवी के 10 हजार रुपए की अवैध निकासी होने का मामला प्रकाश में आने के बाद सभी पीड़ितों ने पुलिस को सूचित किया था। पीड़ितों ने दोनों सीएसपी संचालक पर कार्रवाई करते हुए अपने पसीने की गाढ़ी कमाई के पैसे को वापस कराने की मांग की है। मालूम हो कि इन दिनों अपने कारनामे की वजह से रामगढ़ में सीएसपी संचालक चर्चा में है। करीब एक माह पूर्व भी रामगढ़ के तीन सीएसपी संचालकों को लाखों रुपये ठगी करने के आरोप में जेल भेजा जा चुका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें