निदेशक ने किया कंबल वितरण
आइडियल कंपटीशन सेंटर के निदेशक शिवनारायण दर्वे ने रविवार को धनाडीह गांव में जरूरतमंदों और बुजुर्गों के बीच कंबल वितरित किए। दर्वे गांव में शिक्षा के प्रति प्रेरणा देने के लिए जाने जाते हैं। इस...

जामा। आइडियल कंपटीशन सेंटर खुटाबांध के निदेशक शिवनारायण दर्वे के द्वारा रविवार को जरूरतमंदों एवं बुजुर्ग महिला पुरुषों के बीच सिमरा पंचायत के धनाडीह गांव में कंबल वितरण किया गया। बतादें कि दर्वे द्वारा लगातार ग्रामीण लोगों के बीच सेवा भाव रखते हैं एवं गांव समाज को शिक्षा के प्रति आगे बढ़ाने में सराहनिय योगदान रखते हैं। इस दौरान गांव के अजोला देवी, गीता देवी, सुदर्शन भंडारी, रेखा देवी, कौशल्या देवी, गोविंद मांझी, कागो देवी, आदि दर्जनों ग्रामीण लोगों को कंबल वितरण किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान मुरारी दर्वे, वार्ड सदस्य धनंजय प्रसाद, सागर, प्रहलाद, गौतम, आकाश, चंदन आदि लोग शामिल होकर कार्यक्रम को सफल किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।