Bike Theft Suspect Caught Red-Handed by Owner and Arrested बाइक चोर एक साल बाद धराया, बाइक भी बरामद, Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsBike Theft Suspect Caught Red-Handed by Owner and Arrested

बाइक चोर एक साल बाद धराया, बाइक भी बरामद

दुमका में साजिद अंसारी ने अपनी एक साल पहले चोरी हुई बाइक के चोर दीपक हेंब्रम को रंगे हाथ पकड़ लिया। साजिद ने पुलिस को सूचना दी और दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि दीपक ने बाइक में कोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाMon, 6 Oct 2025 04:23 AM
share Share
Follow Us on
बाइक चोर एक साल बाद धराया, बाइक भी बरामद

दुमका प्रतिनिधि। वाहन मालिक ने बाइक चोरी करने वाले दीपक हेंब्रम को रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वाहन मालिक साजिद अंसारी की एक साल पहले ननकु कुरुवा से बाइक की चोरी हुई थी। पुलिस ने रानीडिंडा के रहने वाले दीपक को बाइक चोरी के आरोप में जेल भेज दिया है। एक साल पहले ननकू कुरुवा के रहने वाले साजिद अंसारी की बाइक चोरी हो गई थी। उसने मुफस्सिल थाना में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। शनिवार को दोपहर में साजिद की नजर रामपुर गांव के पास अपनी बाइक पर पड़ गई। उसने दौड़कर बाइक सवार को पकड़ लिया और गश्ती दल के हवाले कर दिया।

पुलिस ने बताया कि बाइक चोरी होने के बाद दीपक ने किसी तरह का बदलाव नहीं किया था, जिस कारण साजिद ने अपनी बाइक को आसानी से पहचान लिया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।