राजस्व कर्मचारी व जन सेवक बड़े किसानों की पहचान कर करें रजिस्ट्रेशन
-बीडीओ ने किया धान अधिप्राप्ति में किसानों के निबंधन के लिए कैम्प का शुभारंभ, बैठक कर दिए कई निर्देश राजस्व कर्मचारी व जन सेवक बड़े किसानों की पहचान कर

गोपीकांदर, प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी ने धान अधिप्राप्ति में किसानों के निबंधन के लिए अंचल कार्यालय में ही कैम्प का शुभारंभ किया। इस दौरान बीडीओ ने अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों के साथ किसानों के निबंधन को लेकर बैठक किए। बैठक में उन्होंने किसानों का निबंधन बढ़ाने को लेकर राजस्व कर्मचारी और जन सेवकों को बड़े किसानों की पहचान कर रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश दिया।
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 123 किसानों का रजिस्ट्रेशन फेल हो गया था। इन सभी किसानों का फिर से रजिस्ट्रेशन करें। पीएम किसान योजना केंद्र सरकार का है। किसानों को बढ़ावा देने के लिए और उन्नत खेती के लिए केंद्र सरकार प्रत्येक वर्ष छह हजार रुपये सहयोग करती है। बीडीओ ने सभी जनसेवक और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि रजिस्ट्रेशन फेल वाले किसानों का पंचायतवार सूची निकाले और कार्य करें। बताया कि अंचल कार्यालय में प्रतिदिन कैम्प रहेगा। अंचल कार्यालय में 200 फॉर्म उपलब्ध कराने का निर्देश सीआई को दिया गया है।
बीडीओ ने बताया कि किसानों को अपना आधार कार्ड, पासबुक और रसीद लेकर आना है। बाकी कार्य अंचल कर्मी करेंगे। उन्होंने ये साफ कर दिया कि कोई भी किसान रजिस्ट्रेशन के लिए अंचल कार्यालय का चक्कर नहीं काटना चाहिए। किसान कार्यालय आएंगे, पहचान कराना कर्मी का कार्य है। बीडीओ ने राजस्व कर्मचारी पीटर सोरेन को फटकार लगाते हुए कहा यदि किसान वापस चले जाएंगे तो वेतन रोक दिया जाएगा। बीडीओ ने चार जनसेवक व सीआई सर्किल के कर्मियों को 50-50 किसानों का रजिस्ट्रेशन सात दिनों के अंदर करने का निर्देश दिया।
उन्होंने बताया कि अगले शनिवार को पुनः इस मामले को लेकर बैठक होगी। उस बैठक में किसानों के रजिस्ट्रेशन से संबंधित रिपोर्ट बढ़ा हुआ चाहिए। कर्मचारियों को अपने सर्किल के कुल जमाबंदी की जानकारी नहीं होने पर भी फटकार लगाई। बैठक में सीआई सुधांशू शेखर, जनसेवक विशाल कुमार, आनंद सिंह, कृषि पदाधिकारी माइकिल हेम्ब्रम, लैम्प्स सहायक प्रबंधक दिलीप पाल, कर्मचारी पीटर सोरेन, पुष्पालता सोरेन सहित अन्य शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।