BDO Asfar Hasnain Emphasizes Compliance in Anganwadi Centers Meeting बैठक में बीडीओ ने आंगनबाड़ी केंद्र को समय पर खोलने के दिए निर्देश , Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsBDO Asfar Hasnain Emphasizes Compliance in Anganwadi Centers Meeting

बैठक में बीडीओ ने आंगनबाड़ी केंद्र को समय पर खोलने के दिए निर्देश

मसलिया, प्रतिनिधि। बैठक में बीडीओ ने आंगनबाड़ी केंद्र को समय पर खोलने के दिए निर्देशबैठक में बीडीओ ने आंगनबाड़ी केंद्र को समय पर खोलने के दिए निर्देशब

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSun, 29 Dec 2024 01:30 AM
share Share
Follow Us on
बैठक में बीडीओ ने आंगनबाड़ी केंद्र को समय पर खोलने के दिए निर्देश

मसलिया, प्रतिनिधि। उपायुक्त के निर्देश पर शनिवार को बीडीओ अजफर हसनैन ने प्रखंड सह अंचल सभागार में सीओ सह सीडीपीओ रंजन यादव सहित पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ बैठक की। बैठक में बीडीओ अजफर हसनैन ने उपस्थित सभी पर्यवेक्षिका एवं सेविकाओं को समय सारणी का अनुपालन करने का निर्देश दिया। साथ ही समय पर अपने-अपने क्षेत्र में केंद्र को खोलने को कहा।

बैठक के दौरान बीडीओ ने आंगनबाड़ी केंद्र में उपस्थित बच्चों के शैक्षणिक गतिविधि एवं क्रियाकलाप पर ध्यान देने को कहा। कहा कि केंद्र के लिए जिला से जो भी सामग्री प्राप्त हुआ है उसे अपने-अपने केंद्र में ही रखें। निरीक्षण के दौरान केंद्र में सभी सामग्री नहीं पाए जाने पर संबंधित सेविकाओं पर करवाई की जाएगी। बच्चों को मेन्यू के आधार पर पोषाहार दिया जाय। कहा कि किसी भी हालत में केंद्र बंद नहीं होनी चाहिए। केंद्र की संचालन में कोताही बरतने पर कर्रवाई की जाएगी। विदित हो कि बीडीओ अजफर हसनैन ने कई दिन पूर्व प्रखंड क्षेत्र के कई आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किए थे। निरीक्षण के क्रम में केंद्रों में जिला से प्राप्त सामाग्री नहीं पाया गया था। इस संबंध में उपस्थित केंद्र के सेविका से पूछे जाने पर बताया था कि चोरी के डर से सभी सामग्री घर में ही रखे हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।