स्टेट बैंक फाउंडेशन व चेतना विकास कर रहे श्रद्धालुओं का इलाज
जरमुंडी, प्रतिनिधि। स्टेट बैंक फाउंडेशन व चेतना विकास कर रहे श्रद्धालुओं का इलाजस्टेट बैंक फाउंडेशन व चेतना विकास कर रहे श्रद्धालुओं का इलाजस्टेट बैंक
जरमुंडी, प्रतिनिधि। बासुकीनाथ में चल रहे श्रावणी मेला में चेतना विकास द्वारा एसबीआई फाउंडेशन और जिला प्रशासन के सहयोग से बासुकीनाथ में श्रद्धालुओं को मोबाइल मेडिकल वैन की सुविधा प्रदान की जा रही है। यह मोबाइल मेडिकल वैन चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित एक व्यापक स्वास्थ्य सेवा इकाई के रूप में कार्य कर रही है, जो सामान्य स्वास्थ्य जांच, बुनियादी निदान, स्वास्थ्य शिविर और स्वास्थ्य शिक्षा कार्यक्रमों सहित सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान कर रही है। चेतना विकास की निर्देशका रानी कुमारी ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए जिला प्रशासन के साथ समन्वय करते हुए इसे श्रद्धालुओं की चिकित्सा सेवा में समर्पित किया गया है।
अब तक पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं का मुफ्त इलाज किया जा चूका है। वैन में चिकित्सक, फार्मासिस्ट, लैब टेक्निशियन और एएनएम की टीम है जो श्रावणी मेला में आए कांवरियों को ओपीडी की सुविधा मुहैया करा रहे हैं। इसके साथ ही वैन में बीमार कांवरियों को ब्लड प्रेशर मापने की मशीन, पल्स ऑक्सीमीटर, ब्लड शुगर मापने की मशीन, स्टेथेस्कोप आदि के साथ विभिन्न प्रकार के रोगों में दी जाने वाली मेडिसिन आदि सुविधाएं दी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।