बासुकीनाथ नगर पंचायत ने कांवरियों के लिए किया शुद्ध पेयजल की व्यवस्था
जरमुंडी। बासुकीनाथ धाम में राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2022 की तैयारी जोर शोर से...

जरमुंडी। बासुकीनाथ धाम में राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2022 की तैयारी जोर शोर से जारी है। बाबा फौजदारीनाथ की पूजा अर्चना के लिए बासुकीनाथ आने वाले कांवरियों को बाबा नगरी में मूलभूत सुविधाओं को लेकर कोई समस्या न हों। इसको लेकर विभिन्न विभागों की ओर से आवश्यक तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही हैं। 14 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू हो जाएगा। सभी आवश्यक तैयारियां 13 जुलाई तक ससमय संपन्न कराए जा रहा हैं। सावन के महीने के दौरान बाबा बासुकीनाथ मंदिर में जलार्पण हेतु आने वाले कांवरिया श्रद्धालुओं को शुद्ध जल उपलब्ध कराने को लेकर नगर पंचायत बासुकीनाथ ने 3.88 लाख में पेयजल उपलब्ध कराने की योजना है। कांवरिया क्यू पथ में कतारबद्ध भक्तों को शुद्ध पानी पिलाया जायेगा। कोरोना महामारी के दौर में लॉकडाउन के दो साल बाद बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में श्रावणी मेला का आयोजन हो रहा है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार श्रावणी मेला में भक्तों की भीड़ में काफी ज्यादा बढ़ोतरी होगी। कोरोना के चलते पिछले दो सालों से बासुकीनाथ में श्रावणी मेला के आयोजन पर रोक लगा दिया था। भीड़ की संभावित बढ़ोतरी को देखते हुए प्रशासन भी हर स्थिति से निबटने के लिए पूरी तरह तैयार है। मंदिर प्रभारी सह कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष ओझा ने बताया कि भक्त जब उत्तरवाहिनी गंगा सुल्तानगंज से जल उठाकर 150 किलोमीटर की लंबी यात्रा तय कर बाबा भोले के दरबार में पहुंचते हैं तो इन्हें लंबी कतार में खड़ा रहना पड़ता है। ऐसे में इन्हें शुद्ध पेयजल की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है। जिसके लिए बासुकीनाथ नगर पंचायत द्वारा इस बार पेयजल की विशेष व्यवस्था की जा रही है।
