ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकाबासुकीनाथ उल्टे पांव कांवर लेकर पहुंचे भागलपुर के रंजन

बासुकीनाथ उल्टे पांव कांवर लेकर पहुंचे भागलपुर के रंजन

गौमुख से गंगाजल लेकर उल्टे कांवर यात्रा कर शनिवार को भागलपुर निवासी रंजन कुमार मिश्रा बासुकीनाथ धाम पहुंचे। बाबा धाम के बाद बासुकीनाथ धाम में जलार्पण कर श्री मिश्रा रामेश्वरम तक की लगभग 5500 किमी...

बासुकीनाथ उल्टे पांव कांवर लेकर पहुंचे भागलपुर के रंजन
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाSat, 08 Jul 2017 12:11 PM
ऐप पर पढ़ें

गौमुख से गंगाजल लेकर उल्टे कांवर यात्रा कर शनिवार को भागलपुर निवासी रंजन कुमार मिश्रा बासुकीनाथ धाम पहुंचे। बाबा धाम के बाद बासुकीनाथ धाम में जलार्पण कर श्री मिश्रा रामेश्वरम तक की लगभग 5500 किमी पैदल और उल्टे पांव यात्रा करेंगे। भारत के ( गोमुख)उत्तर से दक्षिण रामेश्वरम तक उल्टे पांव कांवर यात्रा का इन्होंने संकल्प लिया है। शनिवार को बासुकीनाथ आने के क्रम में जरमुण्डी बाजार में स्वास्थ्य कर्मियों ने इनके चोटिल पैरों का इलाज किया। पैर में गिट्टी चुभ जाने से चलने में परेशानी हो रही है। चिकित्सकीय दल ने सड़क पर ही मरहम पट्टी कर चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराया। इन्हें करीब आधे घंटे तक विश्राम कराया गया। कावड़ यात्री श्री मिश्रा इससे पूर्व तालझारी थाना क्षेत्र के सहारा बाजार के समीप गिर पड़े थे । इस क्रम में देवघर जा रहे बासुकीनाथ निवासी उज्ज्वल कुमार मिश्रा की नजर इन पर पड़ी तो उन्होंने दुमका एसडीओ जयप्रकाश झा को फोन पर जानकारी दी। सड़क पर उल्टा चलने के कारण गिरने और किसी वाहन की चपेट में आने की संभावना को देखते हुए तालझारी थाना से पांच पुलिस के जवान सुरक्षा में लगाए गए। शनिवार की सुबह भी जरमुण्डी थाना की पुलिस कर्मियों ने इनकी मदद की। पुलिस कर्मी स्नान कर सादे लिवास में मौजूद थे। कांवरयात्री श्री मिश्रा के विश्राम की स्थिति में कांवर लेकर उल्टे दिशा में खड़े रहने तथा उल्टे दिशा में पैदल चलकर कांवर यात्रा कर रहे श्री मिश्रा के सहयोग के लिए जरमुण्डी थाना पुलिस के जवान और तालझारी थाना से आए हुए पुलिसकर्मी साथ-साथ चल रहे थे। इस क्रम में कांवरिया रंजन के साथ कई अन्य श्रद्धालु भी साथ चल रहे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें