ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकाबेरियाबाद का आंगनबाड़ी भवन जर्जर, सहमे हैं बच्चे

बेरियाबाद का आंगनबाड़ी भवन जर्जर, सहमे हैं बच्चे

मसलिया प्रखंड के दलाही ग्राम पंचायत अंतर्गत बेरियाबाद गांव का आंगनबाड़ी केन्द्र भवन अत्यधिक जर्जर हो गया है। कभी भी दुर्घटना होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि उक्त आंगनबाड़ी केन्द्र भवन का...

बेरियाबाद का आंगनबाड़ी भवन जर्जर, सहमे हैं बच्चे
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाWed, 09 Aug 2017 02:28 AM
ऐप पर पढ़ें

मसलिया प्रखंड के दलाही ग्राम पंचायत अंतर्गत बेरियाबाद गांव का आंगनबाड़ी केन्द्र भवन अत्यधिक जर्जर हो गया है। कभी भी दुर्घटना होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि उक्त आंगनबाड़ी केन्द्र भवन का निर्माण दो दशक पूर्व किया गया था। तब से अब तक एक बार भी मरम्मत कार्य नहीं हुआ है। जिससे आंगनबाड़ी भवन की दीवार में जगह-जगह दरार पड़ गई है तथा भवन का दरवाजा व खिड़की भी टूट-फूट कर गिर गया है। इस संबंध में ग्रामीण सह सामाजिक कार्यकर्ता शानदेव मरांडी ने कहा कि भवन की छत का टुकड़ा आए दिन गिरता रहता है। जो बच्चों के लिए जानलेवा हो सकता है। ग्रामीण जयदेव मरांडी का कहना है कि आंगनबाड़ी भवन की स्थिति को देखते हुए अभिभावक बच्चों को आंगनबाड़ी भवन भेजने में कतराते हैं। वहीं जोसेफ मुर्मू का कहना है कि सरकार को यथाशीघ्र नया आंगनबाड़ी भवन बनाना चाहिए। रामेश्वर सोरेन का कहना है कि सरकार जहां विद्यालय भवन बनाने में लाखों रुपए पानी तरह बहा रहे है। वहीं बच्चों को जान जोखिम में डालकर जर्जर भवन में बैठना पड़ता है। आंगनबाड़ी केन्द्र की सेविका उर्मिला कुमारी से पूछे जाने पर बताया जर्जर भवन के संबंध में कई बार विभाग के पदाधिकारी को सूचित किया गया है। परन्तु स्थिति जस की तस बनी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें