ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकानेता की जयंती पर छुट्टी की घोषणा से बांगला समाज में हर्ष

नेता की जयंती पर छुट्टी की घोषणा से बांगला समाज में हर्ष

रानेश्वर। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा छुट्टी घोषित किए जाने पर बांगला भाषा व संस्कृति रक्षा समिति झारखंड ने हर्ष व्यक्त किया और सीएम को सदस्यों ने बधाई दी।...

नेता की जयंती पर छुट्टी की घोषणा से बांगला समाज में हर्ष
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाWed, 22 Jan 2020 03:02 AM
ऐप पर पढ़ें

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा छुट्टी घोषित किए जाने पर बांगला भाषा व संस्कृति रक्षा समिति झारखंड ने हर्ष व्यक्त किया और सीएम को सदस्यों ने बधाई दी। समिति के सचिव गौतम चटर्जी ने बताया है कि भारत के आजादी के महान योद्धा नेता जी का वर्तमान झारखंड क्षेत्र से काफी लगाव था। नेता जी आजादी के आन्दोलन के साथ यहां के आवाम को जोड़ने के लिए दुमका, देवघर, धनबाद, डाल्टेनगंज का सघन दौरा किए थे । बाहर से आजादी का आन्दोलन को धारदार करने इसी झारखंड के गोमो स्टेशन से भारत माता को प्रणाम कर कालका एक्सप्रेस ट्रेन से पेशावर के लिये निष्कर्ष यात्रा किये थे। वर्ष 2015 से 19 तक यहां नेता जी की जयंती पर छुट्टी रद्द कर दिया गया था। मुख्यमंत्री श्री सोरेन छुट्टी को पुन: चालू कर उस महान विभूति को सच्ची श्रद्धांजलि दी हैं ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें