ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकाबबलू श्रीवास्तव के परिजनों ने किया जेल गेट पर हंगामा

बबलू श्रीवास्तव के परिजनों ने किया जेल गेट पर हंगामा

कुख्यात कैदी बबलू श्रीवास्तव की मौत की सूचना देर से मिलने के विरोध में उसके परिजनों ने शनिवार को दुमका सेंट्रल जेल के मुख्य गेट पर तीन घंटे तक हंगामा किया। रांची का बबलू भोमा सिंह की हत्या के आरोप...

कुख्यात कैदी बबलू श्रीवास्तव की मौत की सूचना देर से मिलने के विरोध में उसके परिजनों ने शनिवार को दुमका सेंट्रल जेल के मुख्य गेट पर तीन घंटे तक हंगामा किया। रांची का बबलू भोमा सिंह की हत्या के आरोप...
1/ 3कुख्यात कैदी बबलू श्रीवास्तव की मौत की सूचना देर से मिलने के विरोध में उसके परिजनों ने शनिवार को दुमका सेंट्रल जेल के मुख्य गेट पर तीन घंटे तक हंगामा किया। रांची का बबलू भोमा सिंह की हत्या के आरोप...
कुख्यात कैदी बबलू श्रीवास्तव की मौत की सूचना देर से मिलने के विरोध में उसके परिजनों ने शनिवार को दुमका सेंट्रल जेल के मुख्य गेट पर तीन घंटे तक हंगामा किया। रांची का बबलू भोमा सिंह की हत्या के आरोप...
2/ 3कुख्यात कैदी बबलू श्रीवास्तव की मौत की सूचना देर से मिलने के विरोध में उसके परिजनों ने शनिवार को दुमका सेंट्रल जेल के मुख्य गेट पर तीन घंटे तक हंगामा किया। रांची का बबलू भोमा सिंह की हत्या के आरोप...
कुख्यात कैदी बबलू श्रीवास्तव की मौत की सूचना देर से मिलने के विरोध में उसके परिजनों ने शनिवार को दुमका सेंट्रल जेल के मुख्य गेट पर तीन घंटे तक हंगामा किया। रांची का बबलू भोमा सिंह की हत्या के आरोप...
3/ 3कुख्यात कैदी बबलू श्रीवास्तव की मौत की सूचना देर से मिलने के विरोध में उसके परिजनों ने शनिवार को दुमका सेंट्रल जेल के मुख्य गेट पर तीन घंटे तक हंगामा किया। रांची का बबलू भोमा सिंह की हत्या के आरोप...
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाSun, 17 Dec 2017 02:03 AM
ऐप पर पढ़ें

कुख्यात कैदी बबलू श्रीवास्तव की मौत की सूचना देर से मिलने के विरोध में उसके परिजनों ने शनिवार को दुमका सेंट्रल जेल के मुख्य गेट पर तीन घंटे तक हंगामा किया। रांची का बबलू भोमा सिंह की हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। वह दो साल से दुमका जेल में बंद था।

गुरुवार की रात तबीयत बिगड़ने के बाद उसे दुमका सदर अस्पताल लाया गया था, जहां भर्ती होने के 10 मिनट बाद ही उसकी मौत हो गई थी। परिजनों को इसकी सूचना दूसरे दिन व्हाट्सएप के माध्यम से दिन के ढाई बजे मिली। बबलू के भाई प्रदीप श्रीवास्तव ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आशंका जताई कि उसके भाई की मौत जहर से हुई है। सवाल उठाया कि अगर हार्ट अटैक से मौत हुई तो मुंह से झाग क्यों निकल रहा था। जेल प्रशासन ने उन्हें सूचना क्यों नहीं दी। बिना सूचना दिए शव का पोस्टमार्टम कैसे करा दिया गया।

प्रदीप श्रीवास्तव कह रहा था कि हम कैसे माने कि स्वाभाविक मौत है। जेल गेट पर विरोध प्रदर्शन कर रहे परिजनों ने कहा कि कारा प्रशासन उन्हें वीडियो फुटेज दिखाए। नाराज परिजनों ने कारा गेट के सामने जाम लगा दिया था। तीन घंटे तक किसी को अंदर आने-जाने नहीं दिया गया। परिजनों के विरोध के कारण दूसरे कैदियों के मुलाकाती जेल के अंदर नहीं जा पा रहे थे। डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस पहुंच चुकी थी।

काराधीक्षक और डीएसपी के आश्वासन पर माने: करीब तीन घंटे के बाद नगर थाना की पुलिस के हस्तक्षेप के बाद कारा अधीक्षक भागीरथ कार्जी जेल गेट पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। उन्होंने परिजनों से बातचीत में कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट देख लें। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अगर किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो जांच कराई जाएगी। डीएसपी अशोक कुमार ने भी कहा कि जरूरी होने पर मामले की जांच कराई जाएगी। अन्तत: परिजन बबलू का शव रांची ले गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें