Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़दुमकाBaba Basukinath Temple Earns Over 4 Crore in Sawan Month from Devotees Offerings

भादो मेला में कांवरिया श्रद्धालुओं की उमड़ रही है भीड़, 40 हजार भक्तों ने किया स्पर्श पूजा

जरमुंडी के बाबा बासुकीनाथ मंदिर में सावन महीने के बाद भी भारी भीड़ उमड़ी। भादो मेला के दौरान 40 हजार कांवरियों ने जलार्पण किया। श्रद्धालुओं की भीड़ से मेला क्षेत्र में रौनक रही और स्थानीय दुकानदारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाWed, 21 Aug 2024 06:41 PM
share Share

जरमुंडी, प्रतिनिधि। फौजदारी बाबा बासुकीनाथ के दरबार में सावन महीने के बाद भी कांवरिया श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। भादो मेला के दौरान कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि पर बुधवार को श्रद्धालुओं की भीड़ फिर उमड़ी। बासुकीनाथ मेला क्षेत्र कांवरियों से पटा हुआ है। बासुकीनाथ मंदिर से लेकर मुख्य बाजार, काली मंदिर रोड, शिवगंगा रोड, पानी टंकी रोड, बेलगुमा रोड सहित विभिन्न स्थलों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है। बुधवार को ब्रह्म मुहूर्त से भक्तों ने जलाभिषेक की शुरुआत की और दिनभर कांवरियों की कतार में भक्तों की भीड़ निरंतर लगी रही। श्रद्धालु भक्तों की लाईन शिवगंगा से शुरु होकर संस्कार मंडप होते हुए हाथीगेट से बासुकीनाथ मंदिर तक लगी थी। कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को संध्या पांच बजे विश्राम पूजा तक श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगाजल चढ़ाकर भोलेनाथ का स्पर्श पूजन किया।

भोलेनाथ के विश्राम हेतु 5:00 बजे बासुकीनाथ मंदिर बंद कर दिया गया। करीब 6:00 बजे मंदिर के कपाट पुनः खोले गये। इसके बाद श्रद्धालुओं ने फिर से जलार्पण करना शुरू किया, जो श्रृंगार पूजा तक निर्बाध रूप से जारी रहा। बुधवार को भोलेनाथ के रात्रिकालीन श्रृंगार पूजा तक करीब 40 हजार कांवरियों ने जलार्पण कर स्पर्श पूजा संपन्न किया। भाद्रमास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि के मौके पर बंगाल, बिहार और पूर्वोत्तर क्षेत्र सहित राज्य के विभिन्न जिलों से कांवरिया श्रद्धालु बासुकीनाथ पहुंचे थे। श्रावणी मेला के बाद भी बाबा बासुकीनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ करने से मेला क्षेत्र में रौनक देखी जा रही है भादो मेला के दौरान छोटे-बड़े दुकानदारों और व्यवसायियों को सावन मेला के बाद भी रोजगार के सुअवसर प्राप्त हो रहे हैं जिससे स्थानीय दुकानदार हर्षित हैं। बाबा बासुकीनाथ की पूजा अर्चना करने के बाद श्रद्धालु भक्तों द्वारा मेला क्षेत्र में पेड़ा,मुकुलदाना,प्रसाद चूड़ा, बद्धी माला, चूड़ी, सिंदूर,शंखा पोला सहित यहां के स्मृति चिन्ह खरीद कर परिजनों के लिए ले जा रहे हैं।

बाबा बासुकीनाथ बने करोड़पति, सावन मास में ही 4.17 करोड़ की हुई कमाई

जरमुंडी प्रतिनिधि। राजकीय श्रावणी मेला के दौरान एक महीने में बाबा बासुकीनाथ मंदिर को श्रद्धालुओं के चढ़ावै,दान सहित विभिन्न स्रोतों से 4.17 करोड़ की आय प्राप्त हुई है। सावन महीने में बाबा बासुकीनाथ मंदिर को श्रद्धालुओं के चढ़ावै से प्राप्त गोलक की राशि गिनती से 20,51,080 रुपये, दानपेटी से 28,45,725 रुपये, अन्य स्रोत से4,17,253 रुपये और शीघ्रदर्शनम् के 121411 कूपन की बिक्री से 3,64,23,300 रुपये सहित कुल 4,17,40,058 रुपये प्राप्त हुआ है। गत वर्ष 2023 में बाबा बासुकीनाथ मंदिर को सावन महीने में 3,54,78,922 रुपये की आय हुई थी। बताते चलें कि बाबा बासुकीनाथ मंदिर में प्रतिवर्ष श्रद्धालुओं के चढ़ावै और दान से करोड़ों की आय प्राप्त होती है। वहीं चढ़ावै में भी सोना और चांदी के आभूषण व अन्य सामग्रियां चढ़ाये जाते हैं। कुल मिलाकर बाबा बासुकीनाथ के खजाने में अकूत धन जमा हैं। मंदिर के खजाने में हर साल यह राशि एकत्रित होती जाती है। इसमें करोड़ों के दान, चढ़ावै की राशि जुड़ रहे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें