Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़दुमकाAwareness program organized at AN College for filariasis prevention

एएन कॉलेज में फाइलेरिया की रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम

एएन कॉलेज में फाइलेरिया की रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को संबोधित कर फाइलेरिया मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया। सरकार द्वारा मुफ्त दवा का अनुरोध किया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाThu, 8 Aug 2024 10:47 AM
share Share

दुमका, प्रतिनिधि। एएन कॉलेज में फाइलेरिया की रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम एएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के कर्मी भी शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए फाइलेरिया मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया। जिला समन्वयक राजकुमार एवं इंद्रनील दास तथा सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने फाइलेरिया से मुक्ति पाने के लिए साल में एक बार दवा का सेवन करने का अनुरोध किया,जो सरकार की ओर से मुफ्त वितरण किया जाएगा जिसे लगातार 5 साल तक सेवन करना है।यह दवा सभी स्वस्थ व्यक्ति खा सकते हैं। दवा खाली पेट नहीं खानी है। 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चे को दवा नहीं खिलानी है। गर्भवती महिला एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को भी दवा नहीं खिलानी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें