ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकाश्रद्धालुओं से भरी ऑटो पलटी, 12 घायल, चार रेफर

श्रद्धालुओं से भरी ऑटो पलटी, 12 घायल, चार रेफर

सभी श्रद्धालु बासुकीनाथ धाम आ रहे थे पूजा-अर्चना सभी श्रद्धालु बासुकीनाथ धाम आ रहे थे पूजा-अर्चनासभी श्रद्धालु बासुकीनाथ धाम आ रहे थे...

श्रद्धालुओं से भरी ऑटो पलटी, 12 घायल, चार रेफर
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाFri, 26 Feb 2021 05:40 AM
ऐप पर पढ़ें

श्रद्धालुओं से भरी ऑटो पलटी, 12 घायल, चार रेफर

जरमुंडी प्रतिनिधि

देवघर-दुमका मुख्य सड़क मार्ग पर तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत जरदहा गांव के समीप श्रद्धालुओं से भरी ऑटो पलटने से महिला व बच्चा सहित कुल 12 लोग घायल हो गए। यह घटना गुरुवार 10 बजे की है। घटना के बाद ऑटो ड्राइवर वाहन छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया। दुर्घटना के बाद मची चीख- पुकार सुनकर स्थानीय लोग जुटे और सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां चिकित्सा पदाधिकारी डा. अनीश कुमार ने सभी घायलों की प्राथमिक चिकित्सा की। वहीं दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल चार लोगों को बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया गया। इस दुर्घटना में घायल सभी ऑटो सवार बांका जिला निवासी बताए जाता है। घायलों में रजौन थाना क्षेत्र के लकड़ादोना गांव की पार्वती देवी, वैष्णवी कुमारी, रामप्रवेश हरिजन, पमपम दास, बांका जिला के कमलपुर निवासी सुनैना, एकता कुमारी, तारा देवी, लखपुरा गांव निवासी जयंती देवी, रुकमा देवी, एकता कुमारी एवं रजौन थाना अंतर्गत झिटका गांव निवासी दयानंद यादव तथा उसकी पत्नी पुष्पा देवी घायल हो गए। इनमें से पार्वती देवी, जयंती देवी, पुष्पा देवी व एकता कुमारी को बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि सामने से आ रही एक अन्य वाहन को साइड देने के क्रम में उनकी ऑटो सड़क किनारे मिट्टी में धंस जाने से अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई एवं तीन बार पलटी मारते हुए खेत में जा गिरी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें