ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकादेसी पिस्तौल व कारतूस के साथ एक युवक गिरफ्तार

देसी पिस्तौल व कारतूस के साथ एक युवक गिरफ्तार

देसी पिस्तौल व जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र के भतुड़िया बी पंचायत के शंकरपुर गांव के राजेश ठाकुर के रूप में पहचान हुई...

देसी पिस्तौल व कारतूस के साथ एक युवक गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाMon, 09 Jul 2018 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें

देसी पिस्तौल व जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र के भतुड़िया बी पंचायत के शंकरपुर गांव के राजेश ठाकुर के रूप में पहचान हुई है। यह घटना रविवार देर रात में हुई। इस मामले में रामगढ़ थाना की पुलिस ने गिरफ्तार युवक के विरुद्ध भादवि की धारा 25(1—इ) अ/26 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह कार्रवाई रामगढ़ थाना प्रभारी संजय कुमार के बयान पर हुई है। पुलिस ने युवक को केन्द्रीय कारा भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार की रात पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस को किसी ने सूचना दी कि शंकरपुर गांव में एक युवक हथियार लेकर घूम रहा है। सूचना के आधार पर वरीय अधिकारियों को सूचित करने के बाद थाना की पुलिस रात करीब 11 बजे शंकरपुर गांव पहुंच कर उक्त युवक की तलाशी लेने के लिए गांव पहुंची। पुलिस को गांव में देख युवक भागने लगा। भाग रहे युवक को पुलिस ने करीब आधा किलो मीटर तक खदेड़ा और उसे पकड़ लिया। इस दौरान जब उसकी तलाशी ली गई तो युवक की कमर से पिस्तौल तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि हंसडीहा थाना क्षेत्र के खुदीमेरखो गांव के अरविंद राय ने उसे पिस्तौल रखने दिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें